सेल-सेल-सेल: पूरे ₹71,947 सस्ता मिल रहा iPhone 15 Pro, यहां मिल रहा सबसे बड़ा ऑफर

iPhone 15 Pro पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। अब यह हैडंसेट JioMart पर ₹71,947 की तगड़ी छूट के साथ सिर्फ ₹62,953 में उपलब्ध है। जानिए इसका पूरा ऑफर प्राइस और फीचर्स के बारें में विस्तार से।

Updated On 2025-12-10 12:36:00 IST

 iPhone 15 Pro की कीमत धड़ाम, यहां मिल रहा सबसे बड़ा डिस्काउंट। 

Apple का iPhone 15 Pro, जो कभी प्रीमियम सेगमेंट का लीडर था, लेकिन अब यूजर्स इसे एक एंड्रॉयइड फोन जितनी कीमत पर अपना बना सकते हैं। जी हां.. JioMart पर अब एप्पल का यह प्रीमियम हैंडसेट ₹71,947 सस्ता मिल रहा है। मतलब अब इसके 128GB वेरिएंट को महज ₹62,953 की कीमत पर खरीदा जा सकता है, जो इसके लॉन्च प्राइस ₹1,34,900 से आधी से भी कम है। इसके साथ ही SBI Co-Brand Platinum क्रेडिट कार्ड पर अतिरिक्त 5% कैशबैक का ऑफर भी है।

iPhone 15 Pro अब भी अपने दमदार फीचर्स और शानदार कैमरा सिस्टम के साथ मार्केट में टिकाऊ विकल्प बना हुआ है, और इस कीमत पर यह डील ग्राहकों के लिए काफी आकर्षक साबित हो रही है।

JioMart पर Apple iPhone 15 Pro की कीमत में गिरावट

JioMart ने पुराने आईफोन पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट दिया है। आईफोन 15 प्रो (128GB) अब ₹62,953 में उपलब्ध है, जो इसके लॉन्च कीमत ₹1,34,900 से ₹71,947 कम है। यह कोई मामूली गिरावट नहीं है, बल्कि पूरी तरह से गिरावट है।

अगर आपके पास SBI Co-Brand Platinum क्रेडिट कार्ड है, तो आपको अतिरिक्त 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिलेगा, जो ₹1,000 तक हो सकता है, और इस डील को और भी आकर्षक बना देता है। एक फोन जो कभी प्रीमियम सेगमेंट का लीडर था, उसे आधे दाम पर खरीदना एक सपना सा लगता है।

Apple iPhone 15 Pro के स्पेसिफिकेशन 

iPhone 15 Pro में 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ बेहद स्मूद विजुअल अनुभव देता है। इसके भीतर Apple का शक्तिशाली A17 प्रो चिप और 8GB RAM मौजूद है, जो गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और मल्टीटास्किंग जैसे भारी कामों को भी आसानी से संभाल लेता है।

कैमरा सिस्टम की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम के साथ और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर शामिल है, जो शार्प और हाई-क्वालिटी फोटोज़ कैप्चर करता है। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो पोर्ट्रेट्स और वीडियो कॉल्स के लिए शानदार है और Face ID को भी सपोर्ट करता है।

बैटरी क्षमता 3274 mAh की है, जो संख्या में थोड़ी कम लग सकती है, लेकिन Apple की बेहतरीन ऑप्टिमाइजेशन के चलते लंबे समय तक चलती है। इसके अलावा, यह फोन Apple की सभी नवीनतम सॉफ़्टवेयर सुविधाओं को पूरी तरह सपोर्ट करता है। रंग विकल्पों में ब्लैक टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम और नैचरल टाइटेनियम शामिल हैं।

Tags:    

Similar News