iPhone 15 पर सबसे बड़ा डिस्काउंट: अब सिर्फ ₹46,999 में ले जाएं घर, स्टॉक खत्म होने से पहले करें ऑर्डर

iPhone 15 अब अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में भारी छूट के साथ सिर्फ ₹46,999 में मिल रहा है। साथ ही फोन एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिससे ग्राहक अधिक बचत कर सकते हैं। जानें फीचर्स और ऑफर डिटेल्स।

Updated On 2025-09-25 11:23:00 IST

iPhone 15 पर मिल रहा अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट।

क्या आप iPhone खरीदने का सोच रहे हैं? तो अब सोचिए नहीं सीधे अमेजन से खरीद लें। क्योंकि amazon great indian festival sale में आईफोन 15 पर सबसे बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। यदि आप इस समय अमेजन सेल से आईफोन 15 को खरीदते हैं, तो सिर्फ ₹46,999 में घर ला सकते हैं। जबकि इसका लॉन्चिंग प्राइस ₹69,900 है।

ऐसे में आप सीधे 22,901 रुपए की जबरदस्त बचत कर सकते हैं। तो अब क्या सोचना चलिए जल्दी से फोन का ऑफर प्राइस देखें और आउट ऑफ स्टॉक होने से पहले iPhone 15 को ऑर्डर करें।

iPhone 15 का अमेजन ऑफर

Apple iPhone 15 का 128 GB वेरिएंट अमेजन पर फिलहाल ₹47,999 में लिस्टिड है। जो लॉन्च प्राइस ₹69,900 से 31% कम है। साथ ही फोन को चुनिंदा बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर ग्राहकों को 1 हजार रुपए तक की छूट और मिल जाती है। इसके अलावा , हैंडसेट पर 45,250 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

इसका मतलब है यदि आपके पास iphone 13 या कोई दूसरा अच्छी कंडीशन में स्मार्टफोन है, जो कंपनी आपको फोन 45,250 रुपए तक की एक्सचेंज वैल्यू देगी। यदि आप इस डिस्काउंट को हासिल कर लेते हैं, तो आप हैंडसेट को प्रभावी कीमत पर खरीद सकेंगे। लेकिन ध्यान रहे यह ऑफर कंपनी की एक्सचेंज पॉलिशी और आपके फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है।

iPhone 15 के फीचर्स
iPhone 15 में अब Dynamic Island की सुविधा दी गई है, जिससे आपको कॉल, नोटिफिकेशन, लाइव एक्टिविटी जैसे अपडेट्स स्क्रीन पर फ्लोटिंग बबल्स में मिलते हैं। इससे आप राइड ट्रैक कर सकते हैं, फ्लाइट स्टेटस देख सकते हैं और कई जरूरी जानकारी एक नजर में पा सकते हैं।

इसका डिज़ाइन भी काफी इनोवेटिव है। iPhone 15 में मजबूत कलर-इन्फ्यूज़्ड ग्लास और एलुमिनियम बॉडी दी गई है, जो दिखने में सुंदर होने के साथ-साथ स्प्लैश, पानी और डस्ट रेसिस्टेंट भी है। इसमें 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले अब iPhone 14 की तुलना में धूप में दोगुना ज्यादा ब्राइट है।

कैमरा की बात करें तो इसमें 48MP का मेन कैमरा है। साथ ही, इसमें 2x ऑप्टिकल-क्वालिटी टेलीफोटो ज़ूम है, जिससे आप बेहतरीन क्लोज-अप शॉट्स ले सकते हैं। iPhone 15 में दमदार A16 Bionic चिप दी गई है, जो इसकी परफॉर्मेंस को बेहद स्मूथ बनाती है। ये चिप कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी, Dynamic Island की ट्रांजिशन और फोन कॉल में वॉइस आइसोलेशन जैसी एडवांस्ड सुविधाएं संभालती है।

ये भी पढ़िए... 

अब बिना नेटवर्क भी होगी बात!: Xiaomi लाया दो 50MP कैमरे और ऑफलाइन कॉलिंग वाला धांसू फोन, जानें कीमत

Xiaomi लाया धांसू वॉच और स्पेशल एडिशन बैंड: सिंगल चार्ज पर चलेगी 21 दिन, जानिए कीमत और खूबियां

Tags:    

Similar News