Xiaomi लाया धांसू वॉच और स्पेशल एडिशन बैंड: सिंगल चार्ज पर चलेगी 21 दिन, जानिए कीमत और खूबियां

Xiaomi Watch S4 41mm and Xiaomi Smart Band 10 Glimmer Edition Launch
Xiaomi ने बुधवार को कुछ चुनिंदा वैश्विक बाजारों में Xiaomi Watch S4 41mm और Xiaomi Smart Band 10 Glimmer Edition को लॉन्च किया है। यह दोनों वियरेवल्स डिवाइस शानदार फीचर्स और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं।
Xiaomi Watch S4 41mm में 1.32 इंच का AMOLED डिस्प्ले, HyperOS 2, 150 स्पोर्ट्स मोड और 5 ATM वाटर रेसिस्टेंस है। इसमें 320mAh की बैटरी है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 8 दिनों तक इस्तेमाल की जा सकती है। वहीं, Xiaomi Smart Band 10 Glimmer Edition में 1.72 इंच की AMOLED स्क्रीन, AI स्विम स्ट्रोक डिटेक्शन, एडवांस्ड स्लीप और हार्ट रेट ट्रैकिंग, 5 ATM वाटर रेसिस्टेंस और 233mAh की बैटरी है। आइए अब इनकी कीमत और फीचर्स जानें।
Xiaomi Watch S4 41mm और स्मार्ट बैंड एडिशन की कीमत
Xiaomi Watch S4 41mm को ब्लैक, मिंट ग्रीन और व्हाइट कलर में पेश किया गया है। इसकी कीमत EUR 159 (लगभग 16,600 रुपए) से शुरू होती है, जबकि सनसेट गोल्ड वेरिएंट की कीमत EUR 219 (लगभग 22,800 रुपये) है। वहीं, Xiaomi Smart Band 10 ग्लिमर एडिशन की कीमत EUR 79 (लगभग 8,200 रुपये) से शुरू होती है।Xiaomi Watch S4 41mm के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Xiaomi Watch S4 41mm में 1.32-इंच का गोल AMOLED डिस्प्ले है, जो 466x466 पिक्सल रेजोल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 1,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्क्रीन एक कॉम्पैक्ट 41mm स्टेनलेस स्टील केसिंग में आती है। इसमें पल्स मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन (SpO2), स्ट्रेस लेवल, स्लीप एनालिसिस और पीरियड सायकल मॉनिटरिंग के लिए 4-LED + 4PD हार्ट रेट सेंसर जैसे शानदार हेल्थ फीचर्स मिलते है। यह एडवांस Xring T1 चिप द्वारा संचालित है, जिसके मानक Watch S4 की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक बेहतर होने का दावा किया गया है।बॉक्स से बाहर, यह स्मार्टवॉच HyperOS 2 पर चलती है और 150 स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती है, जिसमें रियल-टाइम स्विम हार्ट रेट ट्रैकिंग भी शामिल है। इसकी 5 ATM वाटर-रेसिस्टेंस रेटिंग है और यह वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, NFC, GPS, गैलीलियो, ग्लोनास, Beidou और QZSS के माध्यम से कनेक्टिविटी प्रदान करती है।
41.2×41.2×9.5 मिमी माप और 32 ग्राम वजन वाली, Xiaomi Watch S4 41mm में 320mAh की बैटरी है, जिसके बारे में Xiaomi का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 8 दिनों तक चल सकती है।
Xiaomi Smart Band 10 Glimmer Edition के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Xiaomi स्मार्ट बैंड 10 ग्लिमर एडिशन में 1.72-इंच (212x520 पिक्सल) पिल-शेप्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 1,500 निट्स है और यह ऑटोमैटिक ब्राइटनेस एडजस्टमेंट के साथ आता है। इसमें अपने पिछले मॉडल की तरह 5ATM वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग भी है। 9-एक्सिस सेंसर से लैस है, यह स्मार्ट बैंड शानदार हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग सुविधाएँ प्रदान करता है।
बैंड 10 ग्लिमर एडिशन में AI-स्विम स्ट्रोक डिटेक्शन, हार्ट रेट और स्लीप ट्रैकिंग की सुविधा मिलती है। यह Xiaomi के AIoT इकोसिस्टम में इंटीग्रेटेड है, जिससे यूजर्स सीधे बैंड से ही अपने PC, टैबलेट, स्मार्ट होम डिवाइस और Xiaomi इलेक्ट्रिक वाहनों को कंट्रोल कर सकते हैं।
Xiaomi स्मार्ट बैंड 10 ग्लिमर एडिशन में 9-एक्सिस सेंसर (Accelerometer, Gyroscope, Compass, आदि) के साथ आता है। यह ब्लूटूथ 5.4 के ज़रिए कनेक्टिविटी प्रदान करता है। बैंड में 233mAh की बैटरी लगी है, जिसके बारे में श्याओमी का दावा है कि यह ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ 9 दिनों तक चल सकती है, और सामान्य उपयोग की स्थिति में 21 दिनों तक चल सकती है।
ये भी पढ़िए...
आ गए AI पार्वड Earbuds: रियल टाइम ट्रांसलेशन फीचर के साथ मिलेगी 9 घंटे की बैटरी लाइफ; इतनी है कीमत
अब बिना नेटवर्क भी होगी बात!: Xiaomi लाया दो 50MP कैमरे और ऑफलाइन कॉलिंग वाला धांसू फोन, जानें कीमत
