Honor X7c 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च: मिलेगा 50MP कैमरे, 16GB रैम; Amazon पर टीजर लाइव
Honor X7c 5G भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकता है। अमेजन पर इसका डेडीकेटेड पेज लाइव हो चुका है। जहां इसके डिजाइन, कैमरा, कलर ऑप्शन की झलक मिलती है।
Honor X7c 5G
Honor भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Honor X7c 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसका डेडिकेटेड पेज अब Amazon India पर लाइव हो चुका है। लिस्टिंग में फोन के डिज़ाइन और फीचर्स की झलक मिल रही है, लेकिन लॉन्च की तारीख अभी नहीं बताई गई है। टीजर में यह कन्फर्म हुआ है कि फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा और इसमें कुछ खास हार्डवेयर फीचर्स होंगे। हालांकि, फोन की कीमत और कब से खरीदा जा सकेगा, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।
Honor X7c 5G: मुख्य स्पेसिफिकेशन और विशेषताएँ
Honor X7c में 6.8-इंच का फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले और फ्रंट कैमरे के लिए बीच में एक पंच-होल कटआउट है। इसमें 50-मेगापिक्सल का AI मोशन मेन कैमरा है और इसे चौकोर आकार के रियर मॉड्यूल में अतिरिक्त सेंसर के साथ जोड़ा गया है। यह फ़ोन स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 चिपसेट द्वारा संचालित है और MagicOS 8.0 पर चलता है।Honor ने इस डिवाइस को 16GB रैम (8GB फिजिकल + 8GB वर्चुअल) और 256GB स्टोरेज से लैस किया है। 35W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5200mAh की बैटरी इसमें मौजूद है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल का वादा करती है। ड्यूरेबिलिटी के लिए यह फोन IP64 रेटेड डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के साथ 5-स्टार ड्रॉप रेजिस्टेंस भी देता है। अन्य फीचर्स में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स (300% हाई-वॉल्यूम मोड तक), अल्ट्रा पावर सेविंग मोड, और AI कॉल नॉइज़ रिडक्शन शामिल हैं। यह फोन Forest Green और Moonlight White जैसे दो रंगों में उपलब्ध होगा।