AI कोच वाली Honor Watch 5 Pro लॉन्च: फुल चार्ज पर चलेगी 15 दिन, कीमत है इतनी

Honor Watch 5 Pro लॉन्च हो गई है। इसमें पर्सनल एआई कोच और ढेरों हेल्थ फीचर्स मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि यह फुल चार्ज पर 15 दिन तक इस्तेमाल की जा सकती हैं।

Updated On 2025-10-16 16:08:00 IST

Honor Watch 5 Pro

Honor ने अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टवॉच, Watch 5 Pro लॉन्च कर दी है। यह घड़ी दमदार रग्ड डिजाइन के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज पर इसे 15 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। खास बात है कि इसमें कई एडवांस हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इसमें आपको पर्सनल AI कोच भी मिलता है। यह घड़ी पूरी तरह वॉटरप्रूफ है। आइए अब इसकी कीमत और फीचर्स के बारें में जानें।

Honor Watch 5 Pro के फीचर्स

Honor Watch 5 Pro मजबूत और टिकाऊ डिज़ाइन के साथ पेश की गई है। इसे IP68 + IP69 + IP69K और 5ATM रेटिंग प्रदान है। Watch 5 Pro में 1.5 इंच का गोलाकार AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 466 x 466 है, 310 PPI है, और 3000 निट्स तक की अधिकतम ब्राइटनेस है। एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर, यह हाई-एंड स्मार्टवॉच ब्लूटूथ मोड में 15 दिनों तक चल सकती है, जबकि स्टैंडअलोन eSIM मोड में यह लगभग 3 दिनों तक चल सकती है।

साथ ही, Watch 5 Pro में YOYO AI और DeepSeek इंटीग्रेशन भी दिया गया है। यह वॉच फेस के साथ कस्टमाइज़ेशन विकल्प, ट्रांसक्रिप्शन के साथ वॉयस रिकॉर्डिंग, कलाई के जेस्चर आदि को भी सपोर्ट करता है। आपको रनिंग और फिटनेस के लिए AI पर्सनल कोच सहित AI आधारित फिटनेस सुविधाएँ भी मिलती हैं। यह आपके फिटनेस लेवल को मापते हुए आपके फिटनेस गोल्स को पूरा करने में मदद करता है।

Honor ने इस घड़ी में हार्ट स्पीड, कैलोरी, ब्लड ऑक्सीजन ,शुगर, ECG रिकॉर्डिंग आदि को ट्रैक करने के लिए हेल्थ संबंधी सेंसर की एक रेंज दी है। अन्य उल्लेखनीय विशेषताओं में eSIM सपोर्ट, आराम के लिए TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन, WeChat जैसे प्रमुख ऐप्स के लिए सपोर्ट, डुअल-फ़्रीक्वेंसी ट्रिपल-सैटेलाइट एंटीना, NFC, ब्लूटूथ 5.2, स्टेनलेस स्टील फ्रेम और दो बटन (एक घूमने वाला क्राउन सहित) शामिल हैं।

कीमत और उपलब्धता

ऑनर वॉच 5 प्रो के ब्लूटूथ वर्ज़न की कीमत 1,599 युआन (लगभग 224 अमेरिकी डॉलर) है। वहीं, ई-सिम वेरिएंट की कीमत 1,699 युआन (लगभग 238 अमेरिकी डॉलर) है। इस स्मार्टवॉच के लिए प्री-ऑर्डर अभी शुरू हो चुके हैं और इसकी बिक्री 23 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी।

Tags:    

Similar News