Haier लाया AI से चलने वाली वॉशिंग मशीन: कंबल-जीन्स तक सबकुछ करेगी मिनटों में साफ, मिलेगी 20 साल की वारंटी

Haier ने भारत में अपनी नई F9 washing machine लॉन्च की है। यह मशीन AI पैनल से लैस है, जो खुद कपड़े को पहचानकर वॉश मोड तय करती है। साथ ही इसमें 20 साल की मोटर वांरटी भी मिलेगी।

Updated On 2025-07-29 10:09:00 IST

Haier F9 washing machine 

भारतीय बाजार में Haier ने अपनी नई F9 Front Load Washing Machine सीरीज़ लॉन्च कर दी है, जो AI तकनीक से लैस है। यह भारत की पहली AI Colour Touch Panel वॉशिंग मशीन है, जो एक टच में कपड़े की सफाई को आसान बनाती है।

मशीन खुद कपड़ों का वजन, फैब्रिक और गंदगी पहचानकर वॉश मोड चुनती है। इसमें दिया गया 525mm सुपर ड्रम कंबल और भारी कपड़े भी आसानी से धोता है। कम शोर, हाई स्पीड स्पिन और 20 साल की मोटर वारंटी के साथ यह मशीन घरेलू काम को बेहद स्मार्ट बनाती है।

Haier F9 washing machine के फीचर्स

Haier की F9 वॉशिंग मशीन सीरीज़ में कई स्मार्ट और यूज़र-फ्रेंडली फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे आम वॉशिंग मशीन से अलग बनाते हैं। भारत में पहली बार इसमें AI Colour Touch Panel दिया गया है, जिससे वॉश प्रोग्राम चुनना बेहद आसान और इंटरैक्टिव हो जाता है। AI One Touch Technology की मदद से मशीन खुद ही कपड़ों का वजन, कपड़े का प्रकार और गंदगी का स्तर पहचानकर सबसे उपयुक्त वॉश मोड का चयन करती है।

इसका 525 मिमी का सुपर ड्रम खासतौर पर भारतीय घरों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो भारी कपड़ों जैसे कंबल और जीन्स को भी आसानी से साफ करता है और साथ ही कपड़ों की देखभाल भी करता है। Direct Motion Motor तकनीक के कारण मशीन कम शोर करती है और लंबे समय तक टिकाऊ रहती है।

इसके अलावा, PuriStream वॉटर प्यूरीफिकेशन, ड्यूल स्प्रे क्लीनिंग, एंटी-बैक्टीरियल ड्रम ट्रीटमेंट, और हाई-स्पीड 1400 RPM स्पिन जैसे हाइजीन से जुड़े फीचर्स इसे और भी प्रभावशाली बनाते हैं। AI Dynamic Balance System (AI-DBS) के ज़रिए मशीन हर वॉश साइकिल में लोड बैलेंस करती है जिससे वाइब्रेशन कम होता है और ऑपरेशन स्मूद रहता है।

Haier F9 washing machine की कीमत  

Haier की यह प्रीमियम F9 फ्रंट-लोडिंग वॉशिंग मशीन ₹59,990 की कीमत पर लॉन्च की गई है। इसे देशभर के प्रमुख रिटेल स्टोर्स के साथ-साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर भी खरीदा जा सकता है। कंपनी इस मॉडल पर 5 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी और 20 साल की मोटर वारंटी दे रही है, जो इसे लंबे समय तक भरोसेमंद उपयोग के लिए उपयुक्त बनाता है।

ये भी पढ़िए... 

75-इंच तक के बड़े TV लाया देसी ब्रांड: 120Hz डिस्प्ले के साथ मिलेगा दमदार Dolby ऑडियो, जानें कीमत

Upcoming Phone: अगस्त में लॉन्च होगा vivo V60 स्मार्टफोन, टीजर से कैमरा स्पेक्स का खुलासा

Tags:    

Similar News