75-इंच तक के बड़े TV लाया देसी ब्रांड: 120Hz डिस्प्ले के साथ मिलेगा दमदार Dolby ऑडियो, जानें कीमत

Acerpure 75-Inch QLED Gaming TVs
X

Acerpure 75-Inch QLED Gaming TVs

Acerpure India ने अपने नए Advance G Series QLED स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। यह टीवी शानदार 75 इंच की बड़ी स्क्रीन और Dolby ऑडियो के साथ आते हैं। जानिए कीमत।

Acerpure India ने अपने नए Advance G Series QLED स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं, जो खासतौर पर गेमिंग और होम एंटरटेनमेंट के लिए डिजाइन किए गए हैं। इस सीरीज़ में 65-इंच और 75-इंच के मॉडल शामिल हैं, जिन्हें स्मूद परफॉर्मेंस और डिटेल्ड विजुअल्स देने के लिए तैयार किया गया है। इनमें 120Hz डिस्प्ले के साथ मिलेगा दमदार Dolby ऑडियो जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते है।

Advance G Series QLED टीवी के फीचर्स

इन टीवी में QLED पैनल लगे हैं जो Dolby Vision को सपोर्ट करते हैं, जिससे डीप कॉन्ट्रास्ट और वाइब्रेंट कलर मिलते हैं। इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट और MEMC तकनीक दी गई है, जो फास्ट स्पीड वाले सीन के दौरान ब्लर और लैग को कम करने में मदद करती है। साउंड के लिए इनमें Dolby Atmos और इनबिल्ट 50W सबवूफर हैं, जो दमदार और क्लियर ऑडियो प्रदान करते हैं।

ये TV Google TV प्लेटफ़ॉर्म पर चलते हैं, जिससे यूज़र्स को ऐप्स, कंटेंट और स्मार्ट कंट्रोल्स तक आसान एक्सेस मिलती है। यूज़र Google Assistant से वॉयस कमांड दे सकते हैं और बिल्ट-इन Chromecast से कंटेंट कास्ट भी कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इन टीवी में तीन HDMI पोर्ट, एक USB 3.0 पोर्ट, एक USB 2.0 पोर्ट, RJ45 LAN पोर्ट और AV इनपुट दिया गया है, जिससे गेमिंग कंसोल, स्पीकर और अन्य डिवाइस आसानी से कनेक्ट हो सकते हैं।

डिज़ाइन की बात करें तो टीवी स्लिम बेजल्स और मिनिमलिस्ट लुक के साथ आते हैं, जिससे ये मॉर्डन लिविंग स्पेस में आसानी से फिट हो जाते हैं। 65-इंच मॉडल का साइज़ 145 सेमी x 84 सेमी है, जबकि 75-इंच मॉडल 167.5 सेमी x 95 सेमी का है। दोनों मॉडल बड़े कमरे या स्पेस वाले सेटअप के लिए उपयुक्त
हैं।

उपलब्धता और कीमत:

Acerpure Advance G Series की शुरुआती कीमत ₹54,999 (लगभग $635) है। यह Acerpure ऑनलाइन स्टोर, Acer एक्सक्लूसिव स्टोर्स, रिटेल आउटलेट्स और अन्य कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स चैनलों पर उपलब्ध है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story