Gemini AI के साथ आएंगे Google Pixel 10 फोन्स: कैमरा कोच देगा Live फोटो टिप्स, रेंडर्स-फीचर्स लीक

Google Pixel 10 सीरीज 20 अगस्त को लॉन्च होने को तैयार है। लीक की मानें, तो यह फोन Gemini AI से लैस होंगे, जिसमें कैमरा कोच मिलेगा, जो यूजर्स को Live फोटो टिप्स देगा।

Updated On 2025-08-07 15:32:00 IST

Google Pixel 10 Launch Update

Google Pixel 10 Launch Update: गूगल अपनी लोकप्रिय प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज Google Pixel 10 को 20 अगस्त को लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज में चार मॉडल Google Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold फोन शामिल होने उम्मीद है। लॉन्च से पहले ही इन फोन्स के रेंडर्स और फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं।

इसके मुताबिक, Google इस बार Pixel 10 सीरीज में Gemini AI से लैस नए फीचर्स पेश करेगा। साथ ही इसमें नया ‘Camera Coach’ फीचर शामिल होगा, जो यूजर्स को Live फोटो टिप्स देगा और फ्रेमिंग व लाइटिंग जैसे पहलुओं को रियल टाइम में सुधारने में मदद करेगा।

डिजाइन के मामले में भी नए मॉडल्स में कुछ खास बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिनमें पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल और नए कलर ऑप्शंस शामिल हैं।

Pixel 10 और Pixel 10 Pro XL का डिज़ाइन (संभावित)

WinFuture द्वारा लीक किए गए रेंडर्स में Google Pixel 10 और Pixel 10 Pro XL के डिजाइनों की झलक मिलती है। रेंडर्स के मुताबिक, Pixel 10 Pro XL को ब्लैक और ग्रे रंगों में दिखाया गया है, जिनमें गोल कोने और पीछे की तरफ एक पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल मौजूद है। उम्मीद है कि Google इन्हें Moonstone और Obsidian नाम से मार्केट में पेश करेगा।

Pixel 10 Pro XL के कैमरा मॉड्यूल में एक इन्फ्रारेड टेम्परेचर सेंसर भी शामिल हो सकता है, जो मुख्य, वाइड-एंगल और पेरिस्कोप लेंस के साथ मौजूद होगा। फ्रंट में होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन है जिसमें सेल्फी कैमरा शामिल है।

Pixel 10 को नीले, काले और पीले-हरे रंगों में दिखाया गया है जिन्हें Indigo, Limoncello, और Obsidian के नाम से पेश किया जा सकता है। इसका डिजाइन काफी हद तक Pixel 9 से मेल खाता है, जिसमें होल-पंच डिस्प्ले और पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल शामिल हैं। पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिखता है।

AI फीचर: Gemini-पावर्ड कैमरा कोच

Android Headlines की एक रिपोर्ट के अनुसार, Pixel 10 सीरीज़ में एक नया Gemini-पावर्ड “Camera Coach” टूल पेश किया जाएगा।यह फीचर यूजर्स को बेहतर तस्वीरें लेने में मदद करेगा। यह फ्रेमिंग और लाइटिंग को एडजस्ट करके रियल टाइम में सजेशन देगा और सीन का एनालिसिस करके फोटो क्वालिटी सुधारने के लिए टिप्स प्रदान करेगा।

लॉन्च डिटेल्स और अन्य प्रोडक्ट्स

Google ने अपना अगला "Made by Google" लॉन्च इवेंट 20 अगस्त के लिए शेड्यूल किया है। इस इवेंट में Pixel 10 सीरीज मुख्य आकर्षण होगी। इसके साथ ही Google Pixel Watch 4 और Pixel Buds 2a को भी लॉन्च कर सकता है। Pixel 10 सीरीज के Android 16 पर आधारित होने की उम्मीद है और इसमें नया Tensor G5 चिपसेट हो सकता है। यह Gemini AI के साथ कई फीचर्स जैसे कि बातचीत के जरिए फोटो एडिटिंग जैसे टूल्स को भी सपोर्ट कर सकते हैं।

ये भी पढ़िए.. 

Apple जल्द ला रहा TV 4K: नई चिप, Wi-Fi 7 सपोर्ट के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स, इतनी होगी कीमत

2025 में कौन सा फीचर फोन है आपके लिए बेस्ट?: जानिए टॉप 5 मॉडल्स

Tags:    

Similar News