Google Pixel 10 Pro Fold लॉन्च: मिलेगा 10x जूम कैमरा, Tensor G5 चिप, Gemini AI फीचर्स; इतनी है कीमत
Google Pixel 10 Pro Fold भारत में लॉन्च हो चुका है। इसकी कीमत भारत में ₹1,72,999 है। इस बुक स्टाइल फोन में शानदार Tensor G5 चिप, Gemini AI फीचर्स मिलते हैं।
Google Pixel 10 Pro Fold price in India
Google आखिरकार भारतीय मार्केट में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Google Pixel 10 Pro Fold लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस के साथ कंपनी ने अपने साल के सबसे बड़े Made by Google इवेंट में Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL को भी पेश किया है।
Pixel 10 Pro Fold एक बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जिसमें 6.4-इंच की OLED कवर स्क्रीन और 8-इंच की मुख्य OLED डिस्प्ले दी गई है। यह फोन 3nm Tensor G5 प्रोसेसर और Titan M2 सिक्योरिटी चिप से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 48-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है। फोन में 5,015mAh की बैटरी है जो वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करती है।
भारत में Google Pixel 10 Pro Fold की कीमत
Google Pixel 10 Pro Fold की शुरुआती कीमत $1,799 (लगभग ₹1,56,600) है, जो कि 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। इसके अलावा 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट क्रमशः $1,919 (लगभग ₹1,67,000) और $2,149 (लगभग ₹1,87,000) में उपलब्ध हैं।भारत में यह फोन केवल 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत ₹1,72,999 है। यह दो रंगों Moonstone और Jade में उपलब्ध है।
Google Pixel 10 Pro Fold के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Google Pixel 10 Pro Fold एक प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन है जो Android 16 के साथ आउट-ऑफ-द-बॉक्स आता है। इसमें दो डिस्प्ले दिए गए है- एक 6.4-इंच की OLED कवर स्क्रीन, जिसका रेजोलूशन 1080x2364 पिक्सल है, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और HDR सपोर्ट के साथ। और दूसरी 8.0-इंच की मुख्य OLED डिस्प्ले जो 2076x2152 पिक्सल रेजोलूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और समान 3,000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है।
पावरफुल प्रोसेसर
फोन को पावर देता है 3nm पर आधारित Tensor G5 चिपसेट, जो Titan M2 सिक्योरिटी चिप के साथ आता है। इसमें 16GB LPDDR5X RAM दी गई है और स्टोरेज के तीन विकल्प- 256GB, 512GB और 1TB उपलब्ध हैं। Google इस डिवाइस के लिए 7 साल तक Android अपडेट्स देने का वादा करता है, जो इसे लंबे समय तक टिकाऊ बनाता है।
फोन में कई AI फीचर्स शामिल हैं जैसे Gemini Live, Circle to Search, Call Assist, और कैमरा से संबंधित एडवांस फीचर्स जैसे Camera Coach, Add Me, Face Unblur, Best Take, Auto Frame, Magic Eraser, Reimagine, और Portrait मोड आदि।
शानदार कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर (f/1.7 अपर्चर), 10.5MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस (127 डिग्री FoV), और 10.8MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है जो 10x ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए दोनों कवर और मुख्य डिस्प्ले पर 10MP के फ्रंट कैमरे दिए गए हैं।
कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 6, NFC, GPS और USB Type-C जैसे सभी आधुनिक विकल्पों को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित बनाता है।
शक्तिशाली बैटरी से दूसरे डिवाइस को भी करेगा चार्ज
बैटरी की बात करें तो इसमें 5,015mAh की बैटरी दी गई है जो 30W वायर्ड और 15W Qi2 वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोल्डेड अवस्था में इसका साइज़ 155.2 × 76.3 × 10.8 mm है, जबकि अनफोल्डेड होने पर यह 155.2 × 150.4 × 5.2 mm हो जाता है। इसका वजन 258 ग्राम है, जो कि इसकी श्रेणी में संतुलित माना जा सकता है।
कुल मिलाकर, Pixel 10 Pro Fold एक शक्तिशाली और फीचर-भरपूर फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जो cutting-edge तकनीक और लंबी सॉफ्टवेयर सपोर्ट की गारंटी के साथ आता है।