Google Pixel 10 Pro Fold और Pixel Buds 2a की सेल शुरू: मिल रहा हजारों रुपए का डिस्काउंट
Google Pixel 10 Pro Fold और Pixel Buds 2a की सेल भारत में शुरू हो गई है। पहली सेल के तहत दोनों डिवाइसेज पर धमाकेदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। जानिए इनका ऑफर प्राइस और फीचर्स।
Google Pixel 10 Pro Fold and Pixel Buds 2a Go on Sale in india
गूगल का प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन Google Pixel 10 Pro Fold के साथ Pixel Buds 2a की भारत में सेल शुरू हो गई है। पहली सेल ऑफर के तहत कंपनी इन डिवाइसेज पर जबरदस्त ऑफर दे रही है। अभी ग्राहक लेटेस्ट फोल्डेबल हैंडसट को ₹13,000 तक की धांसू बैंक डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। यदि आप प्रीमियम लेवल के ईयरबड्स या फिर मुड़ने वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो यह लेटेस्ट डिवाइस आपके लिए परफेक्ट है। आइए अब इन लेटेस्ट डिवाइस का ऑफर प्राइस और फीचर्स के बारें में जानें।
Google Pixel 10 Pro Fold और Pixel Buds 2a का ऑफर प्राइस
गूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड की कीमत भारत में ₹1,72,999 रखी गई है। यह 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है और Moonstone (मूनस्टोन) रंग में उपलब्ध है। वहीं, गूगल पिक्सल बड्स 2a की कीमत ₹12,999 है। यह Hazel (हेज़ल) और Iris (आइरिस) रंग विकल्पों में उपलब्ध है। ग्राहक इन दोनों प्रोडक्ट्स को Flipkart, ऑफ़लाइन स्टोर्स और गूगल ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से खरीद सकते हैं।
इस हैंडसेट को खरीदने वाले ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 13,000 रुपए तक का कैशबैक पा सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह ऑफर स्टॉक रहने तक मान्य रहेगा।
Google Pixel 10 Pro Fold, Pixel Buds 2a के फ़ीचर्स
Google Pixel 10 Pro Fold में 8 इंच की इंटरनल और 6.4 इंच की बाहरी स्क्रीन वाला सुपर एक्टुआ फ्लेक्स डिस्प्ले है। यह Google के Tensor G5 चिपसेट द्वारा संचालित है और कंपनी के नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 पर चलता है।इस फोल्डेबल हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें मैक्रो फोकस और सुपर रेज़ोल्यूशन ज़ूम फ़ीचर के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। Google का कहना है कि Pixel 10 Pro Fold एक बार चार्ज करने पर 30 घंटे तक चल सकता है।
दूसरी ओर, Pixel Buds 2a में Tensor A1 चिप है, जो Gemini के ज़रिए हैंड्स-फ़्री सपोर्ट प्रदान करता है। TWS ईयरफ़ोन में एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) है और IP54 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिलने का दावा किया गया है। Google का दावा है कि ANC चालू रहने पर इसकी बैटरी लाइफ सात घंटे तक चलती है।