Amazon-Flipkart पर सेल शुरू: स्मार्टफोन्स पर बंपर ऑफर्स, देखें कहा मिलेगी सबसे सस्ती डील
Amazon और Flipkart की सेल आज (12 जुलाई) से शुरू हो गई है। यहां देखें iPhone 15, Galaxy S24 Ultra और अन्य स्मार्टफोन्स पर मिल रही बेस्ट डील्स, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ।
flipkart goat Sale amazon prime Day sale 2025 start
देश की दो सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों Amazon और Flipkart पर आज (12 जुलाई) से जबरदस्त सेल की शुरुआत हो चुकी है। जहां Amazon की Prime Day Sale 2025 एक्सक्लूसिवली प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध है, वहीं Flipkart की GOAT Sale 2025 सभी ग्राहकों के लिए खुली है।
इस दौरान स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, ईयरबड्स और अन्य गैजेट्स पर भारी छूट दी जा रही है। Apple, Samsung, Nothing और Motorola जैसे ब्रांड्स पर आकर्षक ऑफर्स के साथ बैंक डिस्काउंट और UPI ऑफर्स भी मिल रहे हैं। अगर आप नया फोन या इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदने का सोच रहे हैं, तो ये दोनों सेल्स बेहतरीन मौका साबित हो सकती हैं। जानिए कहाँ मिलेगा सबसे सस्ता डील और किस प्लेटफॉर्म पर है असली बचत का मौका।
Flipkart GOAT सेल 2025: बैंक ऑफर्स और छूट
Flipkart GOAT Sale 2025 12 जुलाई की रात 12 बजे से शुरू होकर 17 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान ग्राहकों को कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिलेगी। जो ग्राहक अधिकतम डिस्काउंट लाभ पाना चाहते हैं, वे Axis Bank, IDFC First Bank और HDFC Bank के कार्ड्स का उपयोग करके 10% तक की अलग से इंस्टेंट छूट का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहक UPI भुगतान या Flipkart के SuperCoin लॉयल्टी प्रोग्राम का इस्तेमाल करके भी कीमतें और घटा सकते हैं।
ये भी पढ़ेः- 2 दिन का इंतजार!: 14 जुलाई को इंडिया आ रहे Vivo X Fold 5 और X200 FE, जानें संभावित कीमत और फीचर्स
Flipkart GOAT Sale 2025: Apple, Nothing और Samsung जैसे ब्रांड्स पर छूट
फ्लिपकाट की सेल में ब्रिटिश टेक्नोलॉजी कंपनी Nothing और उसकी सब-ब्रांड CMF के डिवाइसेज़ पर भी इस सेल में छूट मिलेगी। इनमें शामिल हैं: Nothing Phone 3a Pro, Nothing Ear, CMF Buds Pro 2 और Nothing Power 140W। हालांकि, Nothing का नया और अब तक का सबसे महंगा फोन Nothing Phone 3 इस सेल में उपलब्ध नहीं होगा क्योंकि यह 15 जुलाई से बिक्री के लिए आएगा।
iPhone 16, Samsung Galaxy S24 और Motorola Edge 60 Pro पर छूट
iPhone 16 जो पिछले साल ₹79,900 में लॉन्च हुआ था, वर्तमान में Flipkart पर ₹69,999 में उपलब्ध है। सेल के दौरान इसे ₹59,999 या उससे कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा। Samsung Galaxy S24 की कीमत ₹52,999 थी, जो अब घटकर ₹46,999 हो जाएगी। वहीं, Motorola Edge 60 Pro की कीमत ₹29,999 से घटकर ₹27,999 हो जाएगी।
ये भी पढ़े-ः Realme Note 70T: 6000mAh बैटरी ,16MP सेल्फी कैमरा के साथ जल्द होगा लॉन्च
Amazon Prime Day 2025 सेल: स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट
Amazon Prime Day 2025 सेल अब भारत में लाइव है और यह तीन दिन तक यानी 14 जुलाई तक चलेगी। इस एक्सक्लूसिव सेल में सिर्फ प्राइम मेंबर्स को स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी और Amazon डिवाइसेज़ पर भारी छूट मिल रही है। ग्राहक ICICI Bank और SBI कार्ड से पेमेंट कर 10% तक की अतिरिक्त बचत (₹6,250 तक) भी कर सकते हैं।
Amazon Prime Day 2025: स्मार्टफोन्स पर बेस्ट डील्स
Amazon की तीन दिवसीय Prime Day 2025 सेल में प्राइम मेंबर्स के लिए शानदार ऑफर्स पेश किए गए हैं। इस सेल में Apple, Samsung जैसे टॉप ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर भारी छूट मिल रही है। Apple का iPhone 15, जो A16 Bionic चिपसेट और 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ आता है, अब बैंक ऑफर के बाद ₹57,249 में उपलब्ध है। पुराने स्मार्टफोन के बदले अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट का विकल्प भी मौजूद है, जिससे डील और किफायती हो सकती है।
ये भी पढ़े-ः ₹10,499 में Infinix Hot 60 5G+ लॉन्च: मिलेगा AI बटन, 50MP कैमरा, 6GB RAM
Samsung का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S24 Ultra 5G, जिसका MRP ₹1,34,999 है, अब सिर्फ ₹74,999 के प्रभावी दाम पर मिल रहा है। इसमें Snapdragon 8 Gen3 प्रोसेसर और 12GB RAM दी गई है। ग्राहक पुराने फोन के एक्सचेंज पर ₹52,000 तक की अतिरिक्त छूट भी प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप एक मिड-रेंज फोन की तलाश में हैं, तो Samsung Galaxy A55 5G एक बेहतरीन विकल्प है। यह फोन अब ₹24,999 में मिल रहा है (MRP ₹42,999)। इसमें 6.6 इंच का फुल-HD+ Super AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें Google के ‘Circle to Search’ जैसे AI फीचर्स भी शामिल हैं।
नोट: यह Flipkart GOAT सेल Amazon Prime Day 2025 के साथ ही चल रही है। सबसे अच्छे डील्स पाने के लिए यह सलाह दी जाती है कि आप किसी प्राइस ट्रैकर ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल करें, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि कीमत में वास्तव में कटौती हुई है या नहीं।