Poco M8 और M8 Pro जल्द होंगे लॉन्च: 100W चार्जिंग, Snapdragon चिप से होगा लैस, जानिए लीक कीमत और फीचर्स
Poco M8 और Poco M8 Pro जल्द ही लॉन्च होने वाला है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें 100W फास्ट चार्जिंग, Snapdragon प्रोसेसर और AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। जानिए Poco M8 सीरीज की लीक कीमत, फीचर्स और लॉन्च डिटेल्स।
Poco M8 Series Price Leak ahead of Launched
Poco M8 Series Launched Update: Poco जल्द ही अपनी नई M8 सीरीज को लॉन्च करने वाला है, जिसमें Poco M8 और Poco M8 Pro शामिल होंगे। लॉन्च से पहले ही इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन एक रिटेल लिस्टिंग के जरिए लीक हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Poco M8 Pro में 100W फास्ट चार्जिंग, दमदार Snapdragon प्रोसेसर और प्रीमियम AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जबकि स्टैंडर्ड Poco M8 भी 120Hz डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के साथ आएगा। आइए जानते हैं Poco M8 और M8 Pro की लीक कीमत, फीचर्स और लॉन्च से जुड़ी पूरी डिटेल्स।
Poco M8 सीरीज की लीक हुई कीमत
रूसी रिटेलर Wildberries की लिस्टिंग के अनुसार, Poco M8 के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RUB 26,817 (लगभग $340 या ₹30,500) बताई गई है, जबकि इसके 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RUB 31,167 (करीब $396 या ₹35,500) हो सकती है।
वहीं Poco M8 Pro की कीमत ज्यादा प्रीमियम रखी गई है। इसका 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट RUB 36,242 (लगभग $460 या ₹41,300) में लिस्ट हुआ है, जबकि 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RUB 38,793 (करीब $492 या ₹44,200) बताई गई है। हालांकि, इन कीमतों में अलग-अलग देशों के टैक्स शामिल नहीं हैं, इसलिए अलग मार्केट्स में इनमें बदलाव संभव है।
Poco M8 के स्पेसिफिकेशन
लीक लिस्टिंग के मुताबिक, Poco M8 में 6.77-इंच का 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करेगा और इसमें Android 15 आधारित HyperOS 2 मिलेगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर, और 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5,520mAh की बैटरी होगी, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Poco M8 Pro के स्पेसिफिकेशन
Poco M8 Pro में और भी प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें 6.83-इंच का क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा और Gorilla Glass Victus 2 से प्रोटेक्टेड होगा।यह स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर पर चलेगा और इसमें भी HyperOS 2 दिया जाएगा।
कैमरा सेगमेंट में Pro मॉडल में 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6,500mAh की बड़ी बैटरी है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन का साइज 162.5 × 74.7 × 7.9mm है और इसका वजन करीब 207 ग्राम बताया गया है।
लॉन्च डिटेल्स
Poco ने दोनों स्मार्टफोन्स को टीज़ करना शुरू कर दिया है और लॉन्च से पहले इनके डिजाइन से जुड़े कुछ एलिमेंट्स भी सामने आए हैं। यह दोनों डिवाइस भारत में 8 जनवरी को पेश किए जाएंगे। आधिकारिक लॉन्च के दौरान इनकी रीजनल कीमत और उपलब्धता की पूरी जानकारी दी जाएगी।