Poco M8 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म: Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर और 5520mAh बैटरी के साथ इस देगा दस्तक, जानें संभावित कीमत

Poco M8 5G भारत में 8 जनवरी को लॉन्च होगा। फोन में मिलेगा 50MP कैमरा, Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर और 5520mAh बैटरी। जानें पूरी डिटेल।

Updated On 2025-12-30 13:32:00 IST

Poco M8 5G स्मार्टफोन भारत में 8 जनवरी, 2026 को लॉन्च होगा।

Xiaomi के सब-ब्रांड Poco ने अपने नए स्मार्टफोन Poco M8 5G की भारत में लॉन्च तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है। कंपनी की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, यह स्मार्टफोन अगले हफ्ते भारत में दस्तक देगा। लॉन्च से पहले Poco ने डिजाइन और कुछ प्रमुख फीचर्स को टीज़र और पोस्टर के जरिए कन्फर्म कर दिया है।

Poco M8 5G भारत में कब होगा लॉन्च?

Poco M8 5G को 8 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे (IST) शुरू होगा। स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के जरिए की जाएगी, जहां इसका माइक्रोसाइट पहले से लाइव है।

Poco M8 5G: डिजाइन और कैमरा

डिजाइन की बात करें तो Poco M8 5G में डुअल-टोन रियर पैनल देखने को मिलेगा, जिसमें मैट और वेगन लेदर फिनिश का इस्तेमाल किया गया है। फोन का कैमरा मॉड्यूल स्क्वायर शेप (Squircle) डिजाइन में दिया गया है, जिसमें दो कैमरा सेंसर और LED फ्लैश मौजूद हैं।

कंपनी ने कन्फर्म किया है कि फोन में 50 मेगापिक्सल का AI-पावर्ड प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। Poco M8 5G की मोटाई सिर्फ 7.35mm होगी और इसका वजन करीब 178 ग्राम रहने की उम्मीद है।

Poco M8 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Poco M8 5G को Redmi Note 15 5G का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है। अगर ऐसा होता है, तो फोन में 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट होगा। डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन मिलने की संभावना है।

परफॉर्मेंस के लिए फोन में Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर, 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज दी जा सकती है।

बैटरी और चार्जिंग

Poco M8 5G में 5,520mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। यह फोन 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है, वहीं इसमें 18W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Poco M8 5G की भारत में संभावित कीमत

फिलहाल Poco M8 5G की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि, ग्लोबल मार्केट में Redmi Note 15 5G की शुरुआती कीमत करीब 30,000 रुपये बताई जा रही है। वहीं, Poco M7 5G को भारत में इस साल मार्च में 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। ऐसे में Poco M8 5G की कीमत भी मिड-रेंज सेगमेंट में रखी जा सकती है।

Tags:    

Similar News