Xiaomi Watch 5: EMG सेंसर और 1.54-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Xiaomi Watch 5 चीन में लॉन्च हो गई है। इस वॉच में EMG सेंसर, AMOLED डिस्प्ले, बैटरी, फीचर्स और eSIM सपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसकी कीमत और खासियतों के बारे में विस्तार से जानें यहां।

Updated On 2025-12-26 15:19:00 IST

Xiaomi Watch 5 दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च।

Xiaomi Watch 5 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इसके स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत CNY 1,999 रखी गई है, जो भारतीय करेंसी में लगभग ₹15,000 के आसपास होती है। वहीं, eSIM सपोर्ट वाले वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 तय की गई है, जो करीब ₹29,000 के बराबर है। यह स्मार्टवॉच फिलहाल Xiaomi China की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

कलर ऑप्शन्स और डिजाइन

कंपनी ने Xiaomi Watch 5 को प्रीमियम डिजाइन के साथ उतारा है। इसमें गोल डायल दिया गया है, जिसके साइड में रोटरी क्राउन और एक नेविगेशन बटन मौजूद है। यह स्मार्टवॉच चार स्ट्रैप ऑप्शन्स में आती है, जिनमें ब्लैक और खाकी ग्रीन फ्लोरोएलास्टोमर स्ट्रैप के साथ गोल्ड-ब्राउन और सॉफ्ट ब्लू जेन्युइन लेदर स्ट्रैप शामिल हैं।

Xiaomi Watch 5 का डिस्प्ले

Xiaomi Watch 5 में 1.54-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 480×480 पिक्सल रेजोल्यूशन और 312ppi पिक्सल डेंसिटी को सपोर्ट करता है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1,500 निट्स तक जाती है, जिससे तेज धूप में भी डिस्प्ले आसानी से देखा जा सकता है।

हेल्थ फीचर्स और EMG सेंसर

हेल्थ ट्रैकिंग के मामले में Xiaomi Watch 5 काफी एडवांस मानी जा रही है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकिंग और ECG सपोर्ट मौजूद है। खास बात यह है कि इसमें EMG (Electromyography) सेंसर दिया गया है, जो यूज़र की मसल एक्टिविटी और मसल हेल्थ को मॉनिटर करने में मदद करता है। कंपनी का दावा है कि यह EMG सेंसर के साथ आने वाली पहली स्मार्टवॉच में से एक है।

सेंसर और कनेक्टिविटी

Xiaomi Watch 5 में हार्ट रेट, SpO2, ECG और EMG सेंसर के अलावा एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, बैरोमीटर और एंबियंट लाइट सेंसर भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, Bluetooth 5.4, NFC, eSIM सपोर्ट और GPS के साथ Beidou, GLONASS, Galileo और QZSS जैसे नेविगेशन सिस्टम शामिल हैं।

बैटरी और कम्पैटिबिलिटी

इस स्मार्टवॉच में 930mAh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। Xiaomi Watch 5 एंड्रॉयड 8 या उससे ऊपर के वर्जन और iOS 14 व उससे नए वर्जन वाले डिवाइसेज़ के साथ कम्पैटिबल है। साइज की बात करें तो इसका डायमेंशन 47×47×12.3mm है और वजन लगभग 56 ग्राम है।

Tags:    

Similar News