iQOO Z11 Turbo: चार कलर ऑप्शन में होगा लॉन्च, दमदार फीचर्स कंफर्म

iQOO Z11 Turbo जनवरी 2026 में लॉन्च होगा। फोन चार कलर ऑप्शन, Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर और 200MP कैमरा के साथ आएगा।

Updated On 2025-12-30 17:44:00 IST

iQOO Z11 Turbo स्मार्टपोन 4 कलर्स ऑप्शन के साथ होगा लॉन्च।

iQOO का नया स्मार्टफोन iQOO Z11 Turbo जनवरी 2026 में चीन में लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी बीते कुछ समय से इस फोन के स्पेसिफिकेशन को टीज़ कर रही है। अब iQOO ने आधिकारिक तौर पर इस हैंडसेट के कलर ऑप्शन की पुष्टि कर दी है। फोन फिलहाल चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और लॉन्च के बाद कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बिक्री पर जाएगा।

iQOO Z11 Turbo चार कलर्स में होगा लॉन्च

Vivo की सब-ब्रांड iQOO के मुताबिक, iQOO Z11 Turbo को चीन में चार रंगों में उतारा जाएगा। इनमें Canglang Floating Light (ब्लू), Halo Powder (पिंक), Extreme Night Black और Sky White शामिल हैं। कंपनी द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, फोन का डिजाइन प्रीमियम लुक के साथ आएगा और इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

iQOO Z11 Turbo का डिजाइन

इस स्मार्टफोन में मेटल फ्रेम, ग्लास बैक पैनल और राउंडेड कॉर्नर दिए जाएंगे। कैमरा मॉड्यूल फोन के पिछले हिस्से पर मौजूद होगा, जिसमें दो कैमरा सेंसर और फ्लैश शामिल होंगे। कंपनी ने यह भी बताया है कि यह स्मार्टफोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा।

iQOO Z11 Turbo की लॉन्च डेट और उपलब्धता

कंपनी ने पुष्टि की है कि iQOO Z11 Turbo जनवरी 2026 में चीन में लॉन्च होगा। हालांकि, अभी इसकी सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। फोन फिलहाल Vivo China की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जहां इसे नाममात्र शुल्क देकर बुक किया जा सकता है।

iQOO Z11 Turbo की संभावित कीमत

iQOO के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार, iQOO Z11 Turbo की कीमत चीन में CNY 2,500 से CNY 3,000 के बीच हो सकती है। भारतीय रुपये में यह कीमत लगभग ₹32,000 से ₹38,000 के आसपास मानी जा रही है।

iQOO Z11 Turbo Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो iQOO Z11 Turbo में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो 3nm टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा। कंपनी का दावा है कि यह चिपसेट फोन को बेहतर गेमिंग और स्मूद परफॉर्मेंस देगा। फोन में 6.59-इंच का डिस्प्ले मिलेगा।

कैमरा सेक्शन में 200 मेगापिक्सल का ‘अल्ट्रा-क्लियर’ प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। यह फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। वहीं, सिक्योरिटी के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। हालांकि कंपनी ने अभी बैटरी की क्षमता का खुलासा नहीं किया है, लेकिन iQOO के अनुसार इंटरनल टेस्टिंग में इस फोन की बैटरी परफॉर्मेंस अपने प्रतिद्वंद्वी स्मार्टफोन्स से बेहतर रही है। कंपनी ने फोन का इंटरनल कोडनेम 'The Battle Spirit' बताया है।

Tags:    

Similar News