OnePlus 16: धमाकेदार 200MP कैमरा के साथ आएगा वनप्लस 16, लॉन्च से पहले डिजाइन-फीचर्स से उठा पर्दा

वनप्लस जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप OnePlus 16 लॉन्च करने वाला है। शुरुआती लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 200MP का मेन कैमरा, प्रीमियम डिस्प्ले और नए डिज़ाइन एलिमेंट्स होंगे। जानिए OnePlus 16 के कैमरा, फीचर्स और लॉन्च डिटेल्स।

Updated On 2026-01-01 17:45:00 IST

 OnePlus 16 Launched Update

OnePlus 16 Launch Update: वनप्लस जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 16 लॉन्च करने वाला है। यह फोन हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 15 का उत्तराधिकारी होगा। आने वाले फोन के लॉन्च से पहले ही इसके कैमरा, डिजाइन और फीचर्स को लेकर शुरुआती लीक सामने आने लगी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus 16 में धमाकेदार 200MP का मेन कैमरा सेंसर मिलेगा, जो इसे चीन के टॉप स्मार्टफोन्स जैसे Oppo Find X9 Pro और Vivo X300 Pro के बराबर लाएगा। इसके अलावा फोन में प्रीमियम डिस्प्ले, अपग्रेडेड कैमरा सिस्टम और नए डिज़ाइन एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं OnePlus 16 के कैमरा, डिजाइन और लॉन्च से जुड़ी पूरी डिटेल।

OnePlus 16 में होगा बड़ा कैमरा अपग्रेड 

Digital Chat Station का कहना है कि Oppo Find N6 और OnePlus 16 अपना मेन और टेलीफोटो कैमरा मॉड्यूल साझा कर सकते हैं। गौरतलब है कि पहले भी Oppo Find N5 और OnePlus 15 ने मेन कैमरा LYT-700 शेयर किया था, जबकि टेलीफोटो कैमरा के लिए Samsung JN5 सेंसर का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि, OnePlus 16 की लॉन्चिंग अभी दूर है और इसे 2026 के अंत में पेश किए जाने की उम्मीद है। भारत में लॉन्च इसके बाद आएगा।

OnePlus 15 ने कैमरा और डिज़ाइन दोनों में बड़ा बदलाव किया था। कैमरा अपग्रेड खास है क्योंकि OnePlus ने अब Hasselblad से दूरी बना ली है। नए कैमरा सिस्टम को DetailMax इंजन द्वारा सपोर्ट किया गया है।

OnePlus 15 में 50MP मेन वाइड कैमरा, 50MP 3.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं, 32MP फ्रंट/सेल्फी कैमरा मिलेगा। OnePlus 16 में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप रहने की उम्मीद है, लेकिन कैमरा सेंसर अलग हो सकते हैं, जैसा कि Digital Chat Station ने Weibo पर इशारा किया है।

Tags:    

Similar News