13 अगस्त को लॉन्च होगा Poco M7 Plus: मिलेगी 7,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, और कई धमाकेदार फीचर्स
Poco ने ऐलान किया है नया M7 Plus फोन भारत में 13 अगस्त को लॉन्च होगा। इसमें 7000mAh की बैटरी, और 50MP कैमरा जैसे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।
Poco M7 Plus india Launch Date Confirm
Poco M7 Plus Launch Date: Poco भारतीय बाजार में अपना नया फीचर-पैक बजट स्मार्टफोन Poco M7 Plus को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने अधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि यह हैंडसेट बाजार में 13 अगस्त को दस्तक देगा, जो एंट्री लेवल सेंगमेंट में आएगा। यह हैंडसेट धमाकेदार फीचर्स से है। इसमें शक्तिशाली 7,000mAh बैटरी मिलेगी। साथ ही इसमें शानदार 50 मेगापिक्सल कैमरा और 18W रिवर्स चार्जिंग की भी सुविधा भी मिलेगी। चलिए अब फोन की अन्य डिटेल्स के बारें में जानें।
Poco M7 Plus के फीचर्स- स्पेसिफिकेशन (संभावित)
आने वाले Poco M7 Plus फोन में फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन वाला 6.9-इंच IPS LCD डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट मिल सकती है। वहीं, परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट मिल सकता है, जो 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, और स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी है। कैमरे की बात करें तो, डिवाइस में 50MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और सेल्फी व वीडियो कॉल के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा होने की बात कही जा रही है।लेकिन असली खासियत इसकी बैटरी है। डिवाइस में 33W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग के साथ 7,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे लंबे समय तक चलने वाले फोनों में से एक बनाती है। यह Android 15 के साथ आएगा, Xiaomi के HyperOS स्किन पर चलेगा, और कथित तौर पर तीन साल के सॉफ़्टवेयर अपडेट मिलने की संभावनी है।
Flipkart पर होगा खरीद के लिए उपलब्ध
अन्य विशेषताओं में धूल और छींटों से बचाव के लिए IP64 सर्टिफिकेशन, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस के लिए डुअल स्पीकर शामिल हैं। फ्लिपकार्ट ने फोन का टीजर जारी करना शुरू कर दिया है। इससे साफ है कि यह हैंडसेट लॉन्च होने के बाद फ्लिपकार्ट के जरिए भारत में बेचा जाएगा।टीजर इमेज में फोन को डुअल-कैमरा लेआउट और Poco की "Power for All" टैगलाइन वाला एक स्लीक ब्लैक मॉडल दिखाया गया है। हालांकि, अभी Poco M7 Plus की कीमत की पुष्टि नहीं की गई है। लॉन्च के बाद ही इसकी कीमत और अन्य फीचर्स का खुलासा होगा।