कुदरत का कहर: बादल फटा, घर बहे, लोग मलबे में दबे; देखें उत्तरकाशी में आई तबाही का मंजर

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने के बाद तबाही मच गई। तस्वीरों में देखें कैसे मलबे में समा गए घर, SDRF राहत कार्य में जुटी।

Updated On 2025-08-05 21:07:00 IST

उत्तरकाशी बादल फटा: धराली में मलबे में समाए घर, तस्वीरें और वीडियो में देखें तबाही का मंजर

Dharali cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में मंगलवार, 5 अगस्त रात बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई। अचानक आई बाढ़ और मलबे के सैलाब ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। अब जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वो दिल दहला देने वाली हैं। राहत और बचाव दल अब भी मलबे में फंसे लोगों को तलाशने में जुटे हैं।

कुदरत का कहर: तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर

धराली में बादल फटने के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे इस भयावह प्राकृतिक आपदा की गवाही देती हैं। कंक्रीट के मकान जमींदोज हो गए, गाड़ियां मलबे में दब गईं और सड़कें पूरी तरह टूट गईं।


घटनास्थल पर पहुंचे NDRF और SDRF के जवान लगातार राहत कार्य चला रहे हैं। कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन अभी भी कुछ लोग लापता हैं।


स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ ही मिनटों में पानी और मलबा इतनी तेजी से आया कि संभलने का मौका ही नहीं मिला।


धराली गांव के लोग अभी भी सदमे में हैं। कई लोगों ने अपने जीवनभर की कमाई खो दी। प्रशासन ने गांव को खाली कराकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।


भूस्खलन के बाद तबाही का मंजर, मलवे में समाया पूरा गांव।




कुदरत का कहर: वीडियो में देखें तबाही का मंजर

उत्तराखंड में बादल फटने के बाद गांव में अचानक आई बाढ़।

मलवे में ढंका पूरा गांव, तबाही का लाइव वीडियो देखें।

जान बचाने के लिए भागते दिखे लोग, कई मलवे में समा गए।

धराली गांव में भीषण भूस्खलन के बाद बस्ती में अचानक मलबा और पानी का बहाव शुरू हो गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए देहरादून स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे।

मौसम विभाग ने उत्तरकाशी सहित कई अन्य जिलों में फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने हाईअलर्ट घोषित कर दिया है और लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।

Tags:    

Similar News