Chamoli Cloudburst: चमोली में बादल फटने भारी तबाही, घरों में घुसा पानी; 2 लोग लापता
उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने से भारी तबाही आई है। थराली तहसील में हुई इस घटना में दो लोग लापता हैं। घर और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पढ़ें पूरी खबर
उत्तराखंड: चमोली में बादल फटने भारी तबाही, घरों में घुसा पानी; 2 लोग लापता
Chamoli Cloudburst Update : उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। थराली तहसील में शुक्रवार-शनिवार ( 22-23 अगस्त) की रात हुई इस घटना में कम से कम दो लोग लापता हैं। कई घरों में मलबा घुस गया है। उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (SDM) आवास में भी मलबा घुस गया है। बाहर खड़ी कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
शनिवार सुबह की तस्वीरों में घर और सड़कें क्षतिग्रस्त अवस्था में दिखाई दे रही हैं, पेड़ उखड़ गए हैं और आसपास के वाहन कीचड़ और मलबे से ढके हुए हैं।
डीएम ने लिया जायजा, राहत कार्य शुरू
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा, चमोली जिले के थराली में बादल फटने के कारण मलबा घरों, बाज़ार और एसडीएम के आवास में घुस गया है। ज़िला मजिस्ट्रेट और राहत दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। दो लोग लापता बताए जा रहे हैं।धराली की घटना में 100 से ज़्यादा लोग लापता
चमोली डीएम संदीप तिवारी ने भी घटना की पुष्टि की है। उन्होंने काफी नुकसान होने की आशंका जताई है। पिछले दिनों उत्तरकाशी ज़िले में बादल फटने से 100 से ज़्यादा लोग लापता हो गए थे। धराली गाँव का बड़ा हिस्सा अचानक आई बाढ़ से तबाह हो गया।
उत्तराखंड में तेज बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के विभिन्न स्थानों पर गरज/बिजली गिरने और बहुत तेज़ बारिश की भविष्यवाणी की है। पिथौरागढ़ में संभावित भूस्खलन के मद्देनजर लोगों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है और स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम पैनल ने देहरादून, टिहरी, पौडी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, अल्मोडा और उधम सिंह नगर जैसे कोटद्वार, ऋषिकेश, गंगोत्री, काशीपुर, केदारनाथ, जोशीमठ, मसूरी, मुनस्यारी, लोहाघाट, रानीखेत, खटीमा और आसपास के इलाकों में इन स्थितियों की भविष्यवाणी की है।उत्तरकाशी के स्यानाचट्टी में बाढ़
उत्तरकाशी जिले के स्यानाचट्टी में अस्थायी झील का जलस्तर काफ़ी कम हो गया है और प्रशासन के निरंतर प्रयासों से यमुना पर बना पुल अब दिखाई देने लगा है। साथ ही, बाज़ार से पानी की तेज़ी से निकासी के साथ ही स्थिति सामान्य होने की ओर बढ़ रही है।
उत्तरकाशी जिला प्रशासन के मुताबिक, स्यानाचट्टी में बनी अस्थायी झील का मुहाना खुलने से पानी तेज़ी से बह रहा है। यमुना नदी पर बने पुल से लगभग 4 फीट नीचे पानी बह रहा है। नदी से गाद और पुल से मलबा हटाने और आवाजाही सुचारू करने के लिए जेसीबी और पोकलेन से काम चल रहा है।