उत्तराखंड मौमस: मसूरी में भारी बारिश से तबाही, दुकान ढही, खतरे में होटल; देखें Video
मसूरी में मंगलवार (12 अगस्त) सुबह हुई भारी बारिश से वार्ड-12 में दलबीर सिंह गुसाईं की दुकान ढह गई। बगल का होटल भी क्षतिग्रस्त, लाखों का नुकसान। जनहानि नहीं, प्रशासन ने मौके पर किया निरीक्षण।
मसूरी में भारी बारिश: दुकान ढही, खतरे की जद में होटल
रिपोर्टर: सुनील सोनकर
Shop collapsed in Mussoorie: उत्तराखंड में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन का कहर जारी है। मसूरी में आज (12 अगस्त, मंगलवार) सुबह हुई मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। नगर पालिका परिषद वार्ड-12 में होटल वाइल्ड फ्लावर के पास स्थित दलबीर सिंह गुसाईं की वर्षों पुरानी दुकान अचानक भरभराकर गिर गई। इस हादसे से पास स्थित होटल भी खतरे की जद में आ गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मसूरी में पूरी रात रुक-रुक कर मूसलधार बारिश होती रही। जिससे जमीन कमजोर हो गई है। सुबह जैसे ही लोग नींद से जागे ज़ोरदार आवाज़ ने पूरे इलाके को दहला दिया। बाहर निकलकर देखा तो दलबीर सिंह की दुकान मलबे में तब्दील हो चुकी थी।
फर्नीचर और निर्माण सामग्री बर्बाद
इस हादसे में दुकान जहां पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गई, वहीं बगल में स्थित होटल भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान गिरने से वहां रखा फर्नीचर और निर्माण सामग्री बर्बाद हो गई। गुसाईं को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि घटना के समय दुकान में कोई मौजूद नहीं था। अन्यथा जनहानि हो सकती थी।
नायब तहसीलदार ने किया निरीक्षण
घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार कमल राठौर मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद उन्होंने उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपने की बात कही। बताया कि यह क्षेत्र संभावित भू-स्खलन की चपेट में आ सकता है। उन्होने कहा कि पीडित व्यक्ति को आपदा के नियमों के तहत मदद की जाएगी