Mauritius PM Uttarakhand Visit: उत्तराखंड पहुंचें मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम, कई स्थानों का करेंगे दौरा

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम चार दिवसीय यात्रा के बीच उत्तराखंड पहुंचे। देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार जैसे स्थलों का करेंगे दौरा, भारत-मॉरीशस संबंधों को मिलेगा नया आयाम।

Updated On 2025-09-12 14:00:00 IST

देहरादून: मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम 8 दिवसीय भारतीय दौरे पर हैं। राजकीय यात्रा पर आज उत्तराखंड पहुंचे हैं। दोपहर 2 बजे वह देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचें, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। अपनी यात्रा के दौरान, वह राज्य के कई महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई थी मुलाकात

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से द्विपक्षीय वार्ता की थी। इस दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भारत और मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं, बल्कि एक परिवार हैं, और दोनों देशों के सपने एक जैसे हैं।

द्विपक्षीय संबंधों पर जोर

वार्ता के दौरान, दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस में यूपीआई और रूपे कार्ड की शुरुआत का जिक्र किया और बताया कि अब दोनों देश स्थानीय मुद्रा में व्यापार को बढ़ावा देने पर काम करेंगे।

उत्तराखंड में संभावित कार्यक्रम

डॉ. रामगुलाम की यात्रा का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के सांस्कृतिक और प्राकृतिक महत्व को करीब से देखना है। हालांकि उनके विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि वह देहरादून के अलावा ऋषिकेश या हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थलों का भी दौरा कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की चार दिवसीय यात्रा भारत और मॉरीशस के बीच गहरे संबंधों को और मजबूत करेगी, साथ ही उत्तराखंड के पर्यटन और संस्कृति को भी बढ़ावा देगी।

Tags:    

Similar News