देहरादून में एनकाउंटर: अजहर त्यागी और उसके साथी को लगी गोली; 1 जून को हुई थी BJP नेता रोहित नेगी की हत्या

देहरादून के प्रेमनगर में भाजपा नेता रोहित नेगी की हत्या के बाद पुलिस ने मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ में मुख्य आरोपी अजहर त्यागी को गोली मारकर घायल किया।

Updated On 2025-06-06 14:50:00 IST

dehradun azhar tyagi encounter

Rohit Negi Murder Case : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में गुरुवार (5 जून) रात पुलिस ने बीजेपी नेता रोहित नेगी की हत्या के आरोपियों को शार्ट एनकाउंटर को गिरफ्तार किया है। मुजफ्फरनगर-मंगलौर बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में मुख्य आरोपी अजहर त्यागी और उसका साथी गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया है, जहां अजहर की हालत गंभीर बनी हुई है।

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटना का कारण मामूली विवाद था, लेकिन आरोपियों ने उसे जानलेवा रूप दे दिया। हत्याकांड के बाद पुलिस की कई टीमें गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और पुरकाजी क्षेत्रों में लगातार दबिश दे रही थीं।

मंगलौर के पाय जंगल में फायरिंग 
सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने जैसे ही संदिग्ध बाइक सवारों को मंगलौर के पास रोका गया, वे जंगल की ओर भागे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियां आरोपियों के हाथ और पैर में लगीं। ऋषिकेश एम्स में उसका इलाज जारी है। पुलिस पूछताछ कर अन्य साथियों की तलाश की जाएगी। 

एसएसपी ने बताई एनकाउंटर की वजह 
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा हमारे पास इनपुट था कि आरोपी मुजफ्फरनगर की ओर बढ़ सकते हैं। टीम ने चारों तरफ घेराबंदी की थी। जब रोका गया तो इन्होंने पुलिस पर फायरिंग की, जवाब में हमने भी फायरिंग की। गोली लगने के बाद दोनों को अस्पताल भेजा गया है। एक आरोपी की हालत गंभीर है। 

1 जून को हुई थी बीजेपी नेता की हत्या
पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने 1 जून की देर शाम मांडूवाला में भाजपा नेता रोहित नेगी की गोली मार हत्या कर दी थी। इसे लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। 2 और 3 जून को भाजपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन कर एसएसपी देहरादून से मुलाकात कर गिरफ्तारी की मांग की थी।  

Tags:    

Similar News