हथिनीकुंड बैराज पर सनसनी: उत्तराखंड की बाढ़ में बहकर शव आ रहे हरियाणा, दो नग्न लाश मिली
उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने के बाद आई भयानक बाढ़ में बहकर शव हरियाणा की सीमा में पहुंच रहे हैं। ऐसा ही मामला यमुनानगर में सामने आया, जब हथिनीकुंड बैराज में दो शव मिले।
यमुनानगर में हथिनीकुंड बैराज में पीछे से बहकर आए दो नग्न शव।
हथिनीकुंड बैराज पर सनसनी : हरियाणा के यमुनानगर में गुरुवार को हथिनीकुंड बैराज में उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने पानी में दो नग्न शवों को तैरते देखा। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और प्रतापनगर थाना प्रभारी नर सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला गया। शव पानी में लंबे समय से रहने के कारण काफी क्षतिग्रस्त हो चुके थे और उनके चेहरे पहचान में नहीं आ रहे थे।
शव की हालत देखकर बढ़ा रहस्य
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शवों पर कपड़े नहीं थे और उनकी स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि ये शव करीब दो से तीन दिन पुराने हो सकते हैं। नदी की तेज धार और पत्थरों से टकराने के कारण शरीर पर कई जगह गहरे घाव और निशान मिले हैं। मृतकों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
उत्तराखंड से जुड़ सकता है मामला
थाना प्रभारी नर सिंह ने बताया कि हाल ही में उत्तराखंड में बादल फटने से आई बाढ़ में कई लोग बह गए थे। आशंका जताई जा रही है कि हथिनीकुंड बैराज में मिले शव उन्हीं लापता व्यक्तियों में से हो सकते हैं। यमुनानगर पुलिस ने तुरंत इस संबंध में उत्तराखंड प्रशासन को सूचना दी है। उधर, वहां से भी फोन कॉल आया है और कुछ लोग शवों की शिनाख्त के लिए यमुनानगर आने वाले हैं।
मोर्चरी में रखे गए शव
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम और शिनाख्त की प्रक्रिया पूरी होने तक सिविल अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। शवों को 72 घंटे तक संरक्षित रखने का आदेश दिया गया है ताकि परिजन आकर उनकी पहचान कर सकें। हथिनीकुंड बैराज पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि अगर आगे भी कोई शव या अन्य संदिग्ध चीज नदी से बहकर आती है तो तुरंत कार्रवाई हो सके। स्थानीय लोगों को भी सतर्क रहने और पुलिस को तुरंत सूचना देने की अपील की गई है।