उत्तराखंड: बागेश्वर के पौंसारी गांव में बादल फटा, 2 परिवार तबाह, बाल-बाल बचे BJP विधायक
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के पौंसारी गांव में बादल फटने से भारी तबाही। दो परिवार तबाह। कई लोग लापता। विधायक सुरेश गढ़िया को SDRF टीम ने बचाया। पढ़ें पूरी खबर
उत्तराखंड: बागेश्वर के पौंसारी गांव में बाढ़, गधेरा पार करते विधायक सुरेश गढ़िया।
Paunsari flood Uttarakhand: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में शुक्रवार रात बादल फटने से भीषण तबाही आई। कपकोट क्षेत्र के पौंसारी गांव में इस घटना से दो परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। SDRF ने एक बच्चे को बचा लिया है, लेकिन दो लोगों की मौत हो गई। कुछ लोग अब भी लापता हैं। घटना का जायजा लेने पहुंचे बीजेपी विधायक सुरेश गढ़िया बाल बाल बचे। उन्हें रस्सी के सहारे नाला पार कराया गया।
पौंसारी गांव में इस घटना के बाद दृश्य बहुत भयावह है। कई घरों में मलबा भर गया। करीब 50 पशु बह गए हैं। जबकि 50% कृषि भूमि नष्ट हो गई। इसके अलावा गांव की सड़क, पांच पुलिया, और पेयजल लाइनों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
दो परिवारों पर कहर: 2 की मौत, तीन लापता
आपदा से रमेश चंद्र जोशी की पत्नी बसंती देवी और पूरन देवी मां बचुली देवी के शव मलबे में मिले हैं। रमेश और उनका बेटा गिरीश लापता हैं। जबकि, दूसरे बेटे पवन को रेस्क्यू दल ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पूरन जोशी लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
विधायक सुरेश गढ़िया बाल-बाल बचे
कपकोट से भाजपा विधायक सुरेश गढ़िया आपदा का जायजा लेने जा रहे थे, लेकिन गधेरा नाले में उनका पैर फिसल गया। SDRF की टीम ने रस्सी के सहारे उन्हें किसी तरह पार लगाया। लेकिन विधायक का गनर इस दौरान पानी में बहने लगा। SDRF जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे तो बचा लिया लेकिन विधायक का मोबाइल और गन बह गई।
विधायक बोले-हालात चिंताजनक
विधायक सुरेश गढ़िया ने मौका मुआयना करने के बाद हालातों पर चिंता जताई। कहा, सरकार पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद कर रही है। SDRF और प्रशासन की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। मैं उनके जज्बे की सराहना करता हूं।
बचाव में जुटीं SDRF और प्रशासन की टीमें
हादसे की सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची और प्रशासनिक अधिकारी व स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर बचाव कार्य शुरू किया। मलबे से लापता लोगों की तलाश जारी है। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। अस्थायी शिविरों में राहत सामग्री दी जा रही है।
संसाधन और तत्परता बढ़ाने की जरूरत
उत्तराखंड में इस आपदा ने जनजीवन को झकझोर कर रख दिया है। पौंसारी गांव में बादल फटना एक चेतावनी है। आपदा प्रबंधन में सरकार को संसाधन और तत्परता बढ़ाने की जरूरत है। SDRF की तत्परता से कई जानें बचीं, लेकिन कई को गम झेलना पड़ा है।