UPSSSC PET 2025: एडमिट कार्ड जारी, एक्जाम सेंटर ने बढ़ाई अभ्यर्थियों की परेशानी

UPSSSC PET 2025 एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। परीक्षा 6 और 7 सितंबर को होगी। 25 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल होंगे, लेकिन दूर परीक्षा केंद्रों को लेकर नाराजगी बढ़ी।

By :  Desk
Updated On 2025-09-01 21:22:00 IST

UPSSSC PET 2025: परीक्षा केंद्रों को लेकर उम्मीदवारों ने जताई नाराजगी 

UPSSSC PET 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा आगामी 6 और 7 सितंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में इस बार 25 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह की पाली यह परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक होगी। जबकि, दोपहर की पाली में 3 बजे से 5 बजे तक होगी। 

परीक्षा केंद्र को लेकर नाराजगी

प्रवेश पत्र जारी होने के बाद परीक्षार्थियों में नाराजगी देखी जा रही है। कई उम्मीदवारों का कहना है कि उनके परीक्षा केंद्र घर से 200 से 300 किलोमीटर दूर बनाए गए हैं। जिस वजह से उन्हें यात्रा और ठहरने में अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ेगा। सोशल मीडिया पर भी अभ्यर्थी अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं और आयोग से परीक्षा केंद्रों को नजदीक कराने की मांग कर रहे हैं।

48 जिलों में होगी PET परीक्षा

पीईटी परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के 48 जिलों में किया जाएगा। इसके लिए राज्य भर में कुल 1479 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आयोग का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों को समायोजित करने के लिए केंद्रों का वितरण किया गया है।

परीक्षार्थियों के लिए जरूरी बातें

  • समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।
  • प्रवेश पत्र (Admit Card) और मान्य आईडी प्रूफ (ID Proof) साथ लेकर आएं।
  • इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और प्रतिबंधित वस्तुएं परीक्षा केंद्र में न ले जाएं।

बहरहाल, लाखों युवाओं के लिए यूपीएसएससी पीईटी 2025 एक अहम परीक्षा है, लेकिन केंद्रों की दूरी ने उनके सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है। 

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।  

Tags:    

Similar News