UP दिवस 2026: लखनऊ पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, 'राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल' पर करेंगे ODOC और 'सरदार पटेल इंडस्ट्रियल जोन' का आगाज़

अमित शाह का यह दौरा न केवल सांस्कृतिक और विकास के लिहाज से महत्वपूर्ण है, बल्कि आगामी राजनीतिक समीकरणों के दृष्टिकोण से भी इसे अहम माना जा रहा है।

Updated On 2026-01-24 12:07:00 IST

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपदों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस (UP दिवस) के अवसर पर आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्सव का माहौल है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज इस तीन दिवसीय 'जनोत्सव' (24-26 जनवरी) के मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप, इस वर्ष का आयोजन "विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश" की थीम पर आधारित है। अमित शाह न केवल 'एक जिला-एक व्यंजन' (ODOC) जैसी अनूठी योजना का शुभारंभ करेंगे, बल्कि 'राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल' से प्रदेश को कई विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।

​अमित शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम और भव्य स्वागत

​केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज दोपहर 12:00 बजे दिल्ली से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे। एयरपोर्ट से वे दोपहर 12:25 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा सीधे बसंत कुंज स्थित 'राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल' के लिए रवाना होंगे। प्रेरणा स्थल पर अमित शाह लगभग 2 घंटे रहेंगे, जहा वे विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन करेंगे। इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, दोनों उपमुख्यमंत्री (ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य), पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित शासन के कई दिग्गज मौजूद रहेंगे।

​ODOC और इंडस्ट्रियल जोन की सौगात

​UP दिवस के मंच से अमित शाह उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना 'वन डिस्ट्रिक्ट वन कुजीन' (ODOC) का उद्घाटन करेंगे। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के हर जिले के पारंपरिक व्यंजनों को वैश्विक पहचान दिलाना और स्थानीय स्वादों को ब्रांडिंग व मार्केट एक्सेस से जोड़ना है। इसके साथ ही, वे 'सरदार पटेल इंडस्ट्रियल जोन' कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे और 'उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2025-26' से प्रदेश की विभूतियों को सम्मानित करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना (CM YUVA) के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपदों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

​प्रवासी प्रदेशवासियों के नाम मुख्यमंत्री योगी का भावुक संदेश

​उत्तर प्रदेश दिवस के इस गौरवशाली अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुनिया भर में रह रहे प्रवासी उत्तर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

सीएम योगी ने अपने संदेश में कहा कि प्रवासी यूपीवासी आज वैश्विक मंच पर न केवल अपनी मेहनत से सफल हो रहे हैं, बल्कि 'नए उत्तर प्रदेश' के मान को भी बढ़ा रहे हैं।

उन्होंने प्रवासियों से अपील की कि वे अपने कौशल और अनुभव को प्रदेश के विकास से जोड़ें। सरकार ने इस बार लंदन से लेकर देश के विभिन्न राजभवनों तक UP दिवस मनाने की योजना बनाई है ताकि प्रवासी भारतीयों को उनकी जड़ों से जोड़ा जा सके।

​राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल: यूपी की संस्कृति और पर्यटन का केंद्र

​लखनऊ का 'राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल' आज उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता और पर्यटन शक्ति का केंद्र बना हुआ है। पर्यटन विभाग द्वारा यहाँ एक विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें माघ मेला 2026, बुंदेलखंड के किले और ईको-टूरिज्म के मॉडल्स को दिखाया गया है।

अमित शाह यहाँ 'यूपी शिल्प मेले' का भी उद्घाटन करेंगे, जहाँ ओडीओपी (ODOP) के उत्पादों के साथ-साथ अब 'ओडीओसी' (ODOC) के लजीज पकवानों का स्वाद भी आम जनता ले सकेगी। सुरक्षा के लिहाज से पूरे क्षेत्र को 6 सुपर जोन में बांटा गया है और ड्रोन के साथ-साथ 24 घंटे CCTV से निगरानी की जा रही है।

​शाम को भाजपा मुख्यालय में बड़ी बैठक की संभावना

​राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल पर मुख्य कार्यक्रम संपन्न करने के बाद अमित शाह दोपहर 2:30 बजे एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।

हालांकि, कुछ सूत्रों के अनुसार, दिल्ली रवाना होने से पहले वे प्रदेश भाजपा मुख्यालय में वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ एक संगठनात्मक बैठक भी कर सकते हैं।

अमित शाह का यह दौरा न केवल सांस्कृतिक और विकास के लिहाज से महत्वपूर्ण है, बल्कि आगामी राजनीतिक समीकरणों के दृष्टिकोण से भी इसे अहम माना जा रहा है। शाम 3:00 बजे तक उनके दिल्ली वापस लौटने का कार्यक्रम है।

Tags:    

Similar News

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की जान को खतरा: शिष्यों का आरोप- संत के वेश में घूम रहे प्रशासन के गुंडे! लगाए 12 CCTV कैमरे

मुरादाबाद में धर्मांतरण का दबाव: हिंदू छात्रा को जबरन पहनाया बुर्का, पांच पर केस दर्ज

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के धरने का छठा दिन: अनशन से बिगड़ी तबीयत, मांगों पर अड़े ज्योतिष्पीठ के पीठाधीश्वर