Ghaziabad Police: गाजियाबाद पुलिस का बड़ा एक्शन, गिरफ्तार की अश्लील वीडियो कॉल करने वाली 7 लड़कियां
गाजियाबाद पुलिस ने छापेमारी कर एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो अश्लील वीडियो कॉल करने का काम करता था। पुलिस ने इस छापेमारी में 7 लड़कियों और एक युवक को भी गिरफ्तार किया है।
गाजियाबाद में पुलिस ने की छापेमारी अश्लील वीडियो वाली 7 लड़कियों को किया गिरफ्तार(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Ghaziabad Police: गाजियाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। गाजियाबाद रिपब्लिक थाना पुलिस ने सेवियर स्ट्रीट मार्केट में छापेमारी की और इस दौरान पुलिस ने 7 ऐसी लड़कियों को गिरफ्तार किया जो अश्लील वीडियो कॉल करने का काम करती थीं। इसके अलावा पुलिस ने इस गिरोह में शामिल एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह लोग इसी मार्केट में स्थित 2 फ्लैटों में इस काम को करते थे। यह लोग स्ट्रिप चैट नामक वेबसाइट पर न्यूड वीडियो कॉल कर अश्लील हरकतें करती थीं। इसके अलावा पुलिस ने इनके फ्लैट से लैपटॉप, डेस्कटॉप, समेत अन्य अश्लील समग्री भी बरामद की है।
8 लोगों को किया गिरफ्तार
वेव सिटी की एसीपी प्रियाश्री पाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सेवियर स्ट्रीट मार्केट के दो फ्लैटों में अश्लील वीडियो कॉल करने वाला गिरोह है। पुलिस पहले इस सूचना के बारे में छानबीन की और इसके बाद छापेमारी की जहां से पुलिस ने 7 लड़कियों और एक युवक सहित इस कार्य को करने वाली संबंधित सामग्री को भी बरामद किया।
पहचान छिपाकर करते थे काम
पुलिस जब संदिग्ध स्थान पर छापेमारी करने पहुंची तो वहां उन्हें कुछ महिलाएं और युवतियां वीडियो कॉल पर अश्लील हरकत और अंग प्रदर्शन करती हुई नजर आई। वहीं दूसरी तरफ इस वेबसाइट पर कुछ अन्य लोग भी जुड़े हुए थे। इसकी दूसरी फ्लैट पर ठीक इसी तरह की हरकतें हो रही थी। पुलिस ने सभी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीपी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वे लोग वेबसाइट पर अपनी पहचान छुपाते हुए अन्य फर्जी नामों से आइडी बनाकर इस काम को कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस मामले की अभी जांच चल रही है।