Delhi Murder: दिल्ली के वेलकम एरिया में कैफे में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

Delhi Murder Case: दिल्ली में 24 साल के युवक की कैफे में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Updated On 2026-01-24 11:37:00 IST

दिल्ली में गोली मारकर युवक की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Murder Case: दिल्ली के वेलकम इलाके से एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक की पहचान 24 साल के फैजान उर्फ फज्जी के तौर पर हुई है। पूरा मामला मौजपुर में 'मिस्टर किंग लाउंज एंड कैफे' का बताया जा रहा है। जांच में सामने आया है कि बाइक सवार बदमाश अचानक बीती रात करीब साढ़े 11 बजे कैफे में घुस आए, जिसके बाद उन्होंने फैजान पर 7 राउंड गोलियां चलाईं और मौके से भाग गए। फैजान खून से लथपथ अवस्था में मौके पर ही गिर गया, जिसके बाद उसे तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

फैजान के भाई ने क्या बताया ?

पुलिस को जब मामले के बारे मे पता लगा तो वह मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं मृतक फैजान के भाई सलमान का कहना है कि 'मेरे भाई को 3 गोलियां लगी थीं, लेकिन पुलिस ने कहा कि दो मैगज़ीन राउंड फायर किए गए थे। एक गोली उसके सिर में लगी और आर-पार हो गई। दो गोलियां उसकी छाती में लगीं। उसे शायद चाकू भी मारा गया था। उसके हाथों पर कट के निशान थे, इसलिए उसने ज़रूर बहुत संघर्ष किया होगा।'

सलमान ने बताया कि उसका भाई बहुत सीधा-सादा इंसान था। फैजान ने आरोपियों को 30,000 रुपये का लोन दिया था। लेकिन आरोपी पैसा नहीं लौटा रहे थे, जिसकी वजह से लंबे वक्त से फैजान का आरोपियों से झगड़ा चल रहा था। सलमान का आरोप है कि आरोपी बाप-बेटे झगड़ा करने के लिए घर भी आए थे, जिसकी पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। सलमान ने आगे कहा कि,' हम बस इंसाफ़ चाहते हैं। हम चाहते हैं कि बाप-बेटे दोनों को गिरफ्तार किया जाए, और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।'

CCTV खंगाल रही पुलिस

पुलिस का कहना है कि फैजान की हत्या क्यों गई है, इसकी ठोस वजह अब तक पता नहीं लग पाई है। हालांकि सलमान के बयान के बाद मामले को लोन से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए कैफे में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News