CM Rekha Gupta: दिल्ली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर भव्य रक्तदान शिविर, सीएम रेखा गुप्ता ने किया उद्घाटन
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली में एक रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया और इसमें शामिल होने वाले लोगों की सराहना की।
CM Rekha Gupta: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर शुक्रवार को त्यागराज स्टेडियम में एक बड़ा और भव्य रक्तदान शिविर लगाया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने हिस्सा लिया। उन्होंने रक्तदाताओं से बातचीत की और उनकी समाज सेवा के प्रति लगन की तारीफ की। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नेताजी को याद करते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन देश के लिए समर्पण और बलिदान की मिसाल है। उन्होंने जोर देकर कहा कि नेताजी की याद में रक्तदान करना इंसानियत और राष्ट्र सेवा का सबसे अच्छा तरीका है। 'रक्त की हर बूंद देश के नाम' का यह संकल्प नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि है।
माँ भारती के महान सपूत नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की स्मृति में आज पूरा देश पराक्रम दिवस मना रहा है। इस अवसर पर त्यागराज स्टेडियम में महा रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) January 23, 2026
रक्तदान महादान है और आज दिल्लीवासियों ने इस अभियान में बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर सेवा, एकता और राष्ट्रीय… pic.twitter.com/GE0tlBiBy6
बड़ी संख्या में लोगों ने दिया योगदान
शिविर में लोगों ने खूब जोश दिखाया। 1000 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और करीब 900 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ। खराब मौसम और बारिश के बावजूद इतनी बड़ी भीड़ पहुंची, जिसकी मुख्यमंत्री ने खास तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली वालों की देशभक्ति, समाज के प्रति संवेदना और महान नेताओं के प्रति सम्मान को दिखाता है।
रक्तदाताओं को मिला सम्मान
मुख्यमंत्री ने रक्तदाताओं का शुक्रिया अदा किया और उन्हें सम्मान के तौर पर डोनर किट और प्रमाणपत्र दिए। किट में जूट का बैग, टी-शर्ट, कॉफी मग, टोपी और डोनर बैज शामिल थे। उन्होंने कहा कि यह छोटा सा तोहफा उन लोगों के बड़े योगदान का प्रतीक है, जो बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की जान बचाने आए। रक्तदान शिविर के साथ ही सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट भी बांटे गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन की रक्षा सिर्फ अस्पतालों से नहीं, बल्कि सुरक्षित सड़क यातायात से भी होती है। इसका मकसद खासकर युवाओं को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना है।
स्वास्थ्य मंत्री का बयान
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि नेताजी की जयंती पर यह शिविर सेवा, समर्पण और राष्ट्रभक्ति का जीता-जागता उदाहरण है। युवाओं और आम लोगों की स्वैच्छिक भागीदारी उनकी जिम्मेदारी को दिखाती है। उन्होंने बताया कि आगे भी ऐसे शिविर लगाए जाएंगे ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त मिल सके।