Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के सेकेंड फेज के 9 स्टेशनों की जमीन फाइनल, जानें कहां बनेंगे स्टॉप
Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के दूसरे फेज के 9 स्टेशनों के लिए जमीन को फाइनल कर लिया गया है।
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के दूसरे फेज के लिए जमीन फाइनल । (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम में रहने वाले लोगों के राहतभरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के दूसरे चरण को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है, जिससे ट्रैफिक, लंबा सफर और सीमित कनेक्टिविटी की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। दरअसल गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) की ओर से दूसरे फेज में तैयार होने वाले 9 मेट्रो स्टेशनों के लिए जमीन का चुनाव कर लिया गया है। इसके अलावा हर स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट के इंतजाम के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) से जमीन से जुड़ी जानकारी मांगी गई है।
बता दें कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना को 3 फेज में तैयार किया जा रहा है। पहले फेज में मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-9 तक मेट्रो लाइन और स्टेशन बनाने का फैसला लिया है, जिसका टेंडर पहले ही आवंटित किया जा चुका है और काम भी चल रहा है। दूसरे फेज में सेक्टर-9 से लेकर DLF साइबर सिटी तक मेट्रो का विस्तार किया जाएगा, वहीं तीसरे और आखिरी फेज में सेक्टर-33 में मेट्रो डिपो को बनाया जाएगा।
दूसरे फेज में कहां स्टेशन बनेंगे ?
दूसरे चरण में सेक्टर-7, सेक्टर-4, सेक्टर-5, अशोक विहार, सेक्टर-3, बजघेड़ा, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार और सेक्टर-23ए जैसे 9 स्टेशन होंगे। निर्माण एजेंसी की तरफ से पाइलिंग के लिए 3 मशीनें लगा दी गईं हैं, वहीं मिलेनियम सिटी सेंटर से बख्तावर चौक के बीच काम तेजी से किया जा रहा है। GMRL अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मेट्रो स्टेशन सड़क के बीचों-बीच बनाए जाएंगे। वहीं एग्जिट और एंट्री गेट भी आसपास की जमीन पर होंगे। कुछ जगहों पर जमीन हरित क्षेत्र की है, कुछ निजी स्वामित्व वाली है। अगर जमीन HSVP की है तो वह फ्री उपलब्ध कराई जाएगी।
मेट्रो डिपो भी हो रहा तैयार
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को सेक्टर-5 से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन तक कनेक्ट करने की योजना पर भी काम किया जा रहा है। यह रूट करीब 2 किलोमीटर लंबा है, जिस पर 2 नए स्टेशन प्रस्तावित है, इससे मेट्रो और रेलवे के बीच बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। वहीं सेक्टर 33 में बनने वाले मेट्रो डिपो के लिए करीब 409 करोड़ रुपये का बजट तय है, इस डिपो को 45 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा, इसे लेकर जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।