यूपी बोर्ड परीक्षा 2026: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की तारीखों का ऐलान, 18 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं; देखिये टाइम टेबल

up board exam date 2026: यूपी बोर्ड की 18 फरवरी से शुरू होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, 12 मार्च तक संपन्न; 52 लाख छात्र शामिल, दो पालियों में होगी परीक्षा, नकल पर सख्ती, टाइम टेबल upmsp.edu.in से डाउनलोड करें।

Updated On 2025-11-06 11:02:00 IST

यूपी बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी। 

up board exam date 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज ने शैक्षणिक सत्र 2025-2026 की हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है। बुधवार को बोर्ड सचिव भगवती सिंह द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 18 फरवरी 2026 से शुरू होंगी और 12 मार्च 2026 को संपन्न हो जाएंगी। 





18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को होंगी संपन्न

यूपी बोर्ड ने इस बार समय से काफी पहले ही परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं ताकि शैक्षणिक सत्र को व्यवस्थित रखा जा सके। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ, 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक चलेंगी। परीक्षा के पहले दिन, दोनों कक्षाओं के लिए हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा तिथि पहले घोषित करने का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय देना और परीक्षा केंद्रों के निर्धारण जैसे प्रशासनिक कार्यों को समय पर पूरा करना है।

दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा

समस्त बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएँगी, ताकि राज्यभर के लाखों परीक्षार्थी सुचारू रूप से परीक्षा दे सकें।

पहली पाली (Morning Shift): सुबह 8:30 बजे से शुरू होकर 11:45 बजे तक चलेगी।

दूसरी पाली (Evening Shift): दोपहर बाद 2:00 बजे से शुरू होकर शाम 5:15 बजे तक चलेगी।

परीक्षाओं का यह कार्यक्रम दोनों पालियों में लगभग सवा तीन घंटे का समय छात्रों को उनके प्रश्नपत्र हल करने के लिए देगा। परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की नकल या अनियमितता को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जायेंगे।

परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू

परीक्षा की तिथियों के ऐलान के साथ ही, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया भी तेज कर दी है। बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार, परीक्षा केंद्रों का निर्धारण एक पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि छात्रों को परीक्षा देने के लिए अधिक दूर न जाना पड़े ।

इसके लिए, 30 दिसंबर तक परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप देने और उनकी सूची अपलोड करने की डेडलाइन निर्धारित की गई है। इस पूरी प्रक्रिया में सीसीटीवी निगरानी और अन्य तकनीकी माध्यमों का उपयोग किया जाएगा ताकि परीक्षा की शुचिता बनी रहे।

52 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

​इस बार की बोर्ड परीक्षा में कुल 52 लाख 30 हजार 297 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जिनमें हाईस्कूल के 27 लाख 50 हजार 945 और इंटरमीडिएट के 24 लाख 79 हजार 352 विद्यार्थी शामिल हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाओं को नकलमुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।












ऐसे डाउनलोड करें टाइम टेबल 

​1) सबसे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।

​2) वेबसाइट के होम पेज पर, 'UP Board Exam Datesheet 2026' लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें।

​3) लिंक पर क्लिक करते ही एक PDF फाइल आपके सामने खुल जाएगी, जिसमें कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की पूरी परीक्षा तिथियां विस्तार से दी होंगी।

​4) इस PDF को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें ताकि परीक्षा की तैयारी में सुविधा हो।

Tags:    

Similar News