सरकारी नौकरी: 7994 लेखपाल पदों पर सीधी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी; जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया
UPSSSC ने राजस्व विभाग में 7994 लेखपाल पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। 12वीं पास व PET योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। जानें आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और आवेदन तरीका।
UP लेखपाल भर्ती 2025: 7994 पदों पर निकली सीधी भर्ती, PET पास युवाओं के लिए बड़ा मौका
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने राज्य के राजस्व विभाग में लेखपाल के रिक्त पड़े कुल 7994 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया है।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाने के क्रम में यह बड़ा कदम उठाया गया है, जिससे प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों के लिए रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। यह भर्ती प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से संपन्न की जाएगी और इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है।
भर्ती प्रक्रिया और रिक्तियों का विवरण
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, यह भर्ती पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जाएगी।
राजस्व विभाग के अंतर्गत आने वाले इन 7994 पदों में सामान्य वर्ग के साथ-साथ आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए नियमों के अनुसार आरक्षण का प्रावधान किया गया है।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि पदों की संख्या में आवश्यकतानुसार आंशिक परिवर्तन भी संभव है, लेकिन फिलहाल विज्ञापन इतने ही पदों के लिए निकाला गया है।
यहां देखिए लेखपाल भर्ती नोटिफिकेशन
अनिवार्य योग्यता और पात्रता मानदंड
लेखपाल पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट यानी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ सबसे महत्वपूर्ण शर्त यह है कि अभ्यर्थी ने आयोग द्वारा आयोजित की गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) में भाग लिया हो, क्योंकि मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्टिंग इसी परीक्षा के स्कोर कार्ड के आधार पर की जाएगी।
आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी इस प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं, जबकि आरक्षित श्रेणियों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
चयन का आधार और परीक्षा प्रणाली
इन पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों को दो चरणों की प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसमें पहले चरण में पीईटी स्कोर के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए छंटनी होगी।
मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम में सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्राम समाज एवं विकास जैसे विषयों को शामिल किया गया है। आयोग का लक्ष्य एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा आयोजित करना है जिसमें सफल होने वाले मेधावियों को दस्तावेज सत्यापन के बाद अंतिम रूप से चयनित घोषित किया जाएगा।
इस बार की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी रखा जा सकता है, जिसे लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जल्द साझा किए जाएंगे।
आवेदन कैसे करें- आवश्यक निर्देश
इच्छुक और पात्र अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे केवल उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही अपना आवेदन दर्ज करें। आवेदन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को अपने पीईटी रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से लॉगिन करना होगा, जिससे उनकी बुनियादी जानकारी स्वतः ही फॉर्म में भर जाएगी।
आवेदन शुल्क जमा करने और फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट लेना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी फर्जी वेबसाइट या भ्रामक सूचनाओं से बचें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें।