अयोध्या में 'राममय' न्यू ईयर: 75% होटल के कमरो की एडवांस बुकिंग! राम नगरी बनी नए साल का हॉटस्पॉट
रामलला के दर्शन की ललक और नए साल का जश्न धार्मिक माहौल में मनाने की बढ़ती प्रवृत्ति से मांग में 60% से अधिक उछाल आया है, जिससे किराया भी दोगुना हो गया है।
अयोध्या अब देश और दुनिया के पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण केंद्र बन चुकी है।
अयोध्या : भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या इस बार नए साल के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है, और इस उत्साह का सीधा असर यहा के पर्यटन उद्योग पर दिख रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, 15 दिसंबर 2025 तक ही शहर के होटलों में नए साल के लिए लगभग 75 प्रतिशत कमरे बुक हो चुके हैं।
यह आकड़ा न सिर्फ होटल उद्योग के लिए एक बड़ी राहत है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या अब देश और दुनिया के पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण केंद्र बन चुकी है।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और होटल एसोसिएशनों के आकड़ों के अनुसार, बाकी बचे 25% कमरों की बुकिंग भी जल्द ही पूरी होने की उम्मीद है।
नए साल पर होटलों में बढ़ी 60% से अधिक बुकिंग की रफ्तार
विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अयोध्या के छोटे-बड़े सभी होटलों और गेस्ट हाउस में 30 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक की बुकिंग में जबरदस्त उछाल आया है। अयोध्या होटल एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि के अनुसार, सामान्य दिनों की तुलना में इस अवधि के दौरान बुकिंग की रफ्तार में 60% से 70% तक की वृद्धि दर्ज की गई है।
शहर के मध्य, विशेष रूप से राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी के आस-पास स्थित प्रीमियम होटलों में तो यह आकड़ा 90% के पार पहुच चुका है। होटल व्यवसायियों का मानना है कि श्री राम मंदिर के दर्शन की अभूतपूर्व इच्छा, नए साल का जश्न धार्मिक माहौल में मनाने की प्रवृत्ति और अयोध्या में हुए विकास कार्यों ने इस बंपर बुकिंग में मुख्य भूमिका निभाई है।
किराया हुआ दोगुना, पर्यटन से अर्थव्यवस्था को मिला बूस्ट
बढ़ती मांग के कारण, कई रिपोर्ट्स में यह सामने आया है कि 31 दिसंबर 2025 की रात के लिए होटल के कमरों का किराया सामान्य दिनों की तुलना में 1.5 गुना से 2 गुना तक बढ़ गया है।
जहा सामान्य दिनों में एक डीलक्स कमरे का औसत किराया 3000 से 4000 होता है, वहीं नए साल की पूर्व संध्या पर यह 6000 से 8000 या उससे अधिक तक पहुच गया है।
पर्यटन विशेषज्ञों के मुताबिक, यह किराया वृद्धि होटल मालिकों के लिए लाभ का समय है, लेकिन साथ ही यह अयोध्या की स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी एक बड़ा बढ़ावा दे रहा है।
बुकिंग के अलावा, पर्यटकों के आगमन से स्थानीय गाइड, टैक्सी ऑपरेटर, प्रसाद और पूजा सामग्री विक्रेता तथा छोटे व्यापारियों की आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों का रुझान
प्राप्त बुकिंग के रुझानों को देखने पर पता चलता है कि अयोध्या में आने वाले पर्यटकों में एक बड़ा हिस्सा देश के महानगरों जैसे मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, और कोलकाता से है। इन शहरों से लोग अपने परिवार के साथ नए साल पर रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे हैं।
इसके अलावा, अमेरिका, कनाडा, और नेपाल जैसे देशों के अप्रवासी भारतीयों की बुकिंग में भी पिछले साल की तुलना में इस बार 25% तक की वृद्धि दर्ज की गई है। इस दौरान बुकिंग के लिए उपयोग किए गए प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के डेटा से भी यह सिद्ध होता है कि अयोध्या अब घरेलू और अंतरराष्ट्रीय, दोनों ही तरह के पर्यटकों के लिए एक हॉटस्पॉट बन चुका है।