UP News: कानपुर में वीडियो बनाने के चक्कर में गई जान, आग लगने से गैस सिलेंडर फटा, एक की मौत दो घायल

UP News: कानपुर मे एक युवक रील बनाने के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठा।

Updated On 2024-04-07 17:24:00 IST
Kanpur gas cylinder Blast

UP News: कानपुर मे एक युवक रील बनाने के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठा। एक ढाबे में रखे गैस सिलेंडर में आग लगी थी, तो इस दौरान 2 युवक वीडियो बनाने लगे। कुछ ही देर में अचानक से गैस में विस्फोट हो गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि इस दौरान मौके पर उपस्थित 2 लोग घायल हो गए हैं।

कानपुर के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को एक ढ़ावे में आग लग गई। ढ़ाबे के आसपास ही कई दुकानें संचालित होती हैं। आग देखते ही देखते इतनी भड़क गई कि अपने आसपास की दुकानों को भी अपनी जद में ले लिया। इस दौरान गैस सिलेंडर में भी आग लग गई।

वीडियो बनाते समय हुआ हादसा
आग लगने की घटना को देखकर दो युवक उसे बुझाने की बजाय उसका वीडियो बनाने लगे। इस दौरान दुकान के अंदर जल रहे दो सिलेंडर फट गए और सिलेंडर का एक टुकड़ा वीडियो बना रहे युवक के पेट में जा घुसा। जिसमें उस युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान शांति नगर उत्तरीपूरा निवासी निखिल पुत्र सुरेश राठौर (19 ) के रूप में हुई है।

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू
इस घटना में धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से इस घटना में शामिल दोनों घायलों को अस्पताल भेज दिया। साथ ही मृतक युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। 

दुकान में रखा गैस सिलेंडर फटा
एसीपी अजय त्रिवेदी के मुताबिक जीतू बहेलिया की दुकान में आग लगने से दुकान में रखा गैस सिलेंडर फट गया। जिससे वहां पर मौजूद तीन लोग घायल हो गए हैं जबकि एक युवक की मौत हो गई है। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। आग लगने के कारण तीन मोटरसाइकिल भी जलकर राख हो गई हैं। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

Similar News