बिठूर हत्याकांड: शराब के नशे में पत्नी बनी 'हैवान', सो रहे पति पर कुल्हाड़ी से से काटकर की हत्या!

वारदात के बाद आरोपी ने साक्ष्य मिटाने की कोशिश की और दुर्घटना की झूठी कहानी रची। फिलहाल आरोपी महिला अपने बेटे के साथ फरार है।

Updated On 2025-12-26 09:14:00 IST

गांव में इस जघन्य हत्याकांड के बाद से दहशत और तनाव का माहौल है।

कानपुर : कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने ही पति की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या कर दी।

चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी महिला वारदात के समय नशे में धुत थी और उसने सोते हुए पति पर एक या दो नहीं, बल्कि कुल्हाड़ी से कुल 26 वार किए, जिससे मौके पर ही मौत जैसा मंजर पैदा हो गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार महिला की तलाश में जुटी है।

शराब के नशे में घर लौटी थी आरोपी पत्नी

जानकारी के मुताबिक, टिकरा गांव निवासी 45 वर्षीय पप्पू, जो पेशे से टाइल्स और पत्थर लगाने का काम करता था, अपनी पत्नी वीरांगना और 4 वर्षीय बेटे जय के साथ रहता था।

बुधवार को वीरांगना पनकी में अपनी बहनों के घर गई थी, जहां से वह शाम को अत्यधिक शराब पीकर लौटी। नशे की हालत में घर पहुंचने के बाद उसका पति पप्पू से किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया।

परिजनों का आरोप है कि वीरांगना अक्सर शराब के नशे में झगड़ा करती थी, लेकिन उस रात विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया।

सोते समय कुल्हाड़ी और सिलबट्टे से किया हमला

विवाद के करीब दो घंटे बाद जब पप्पू सो गया, तब वीरांगना ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठा ली और उस पर हमला बोल दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मौके के साक्ष्यों के अनुसार, पत्नी ने पति के सिर, गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर कुल्हाड़ी से 26 बार प्रहार किए।

इतना ही नहीं, हैवानियत की हदें पार करते हुए उसने कुल्हाड़ी के साथ-साथ बेलन और भारी सिलबट्टे का भी इस्तेमाल किया। पप्पू लहूलुहान होकर फर्श पर गिर पड़ा, जबकि कमरे की दीवारें और फर्श खून से सन गए।

साक्ष्य मिटाने की कोशिश और झूठी कहानी

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी ने चालाकी दिखाई और फर्श पर फैले खून को साफ करने की कोशिश की। उसने पास ही रहने वाले अपने ससुराल वालों को सूचना दी कि पप्पू का सड़क हादसा हो गया है और वह गंभीर रूप से घायल है।

जब परिजन घर पहुंचे तो उन्होंने वीरांगना को खून साफ करते देखा, जिससे उन्हें शक हुआ। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल पप्पू को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई।

बेटे को लेकर फरार हुई आरोपी महिला

जैसे ही गुरुवार सुबह पप्पू की मौत की खबर घर पहुंची, आरोपी वीरांगना अपने 4 साल के मासूम बेटे को लेकर घर से फरार हो गई। पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि पति-पत्नी ने साथ बैठकर भी शराब पी थी, जिसके बाद झगड़ा बढ़ा।

डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी के अनुसार, मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी महिला की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। गांव में इस जघन्य हत्याकांड के बाद से दहशत और तनाव का माहौल है।


Tags:    

Similar News