युवक की दर्दनाक मौत: बाइक से उतरते वक्त पैंट फंसी तो लड़खड़ाकर सड़क पर गिरा, पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने रौंदा

Kanpur road accident: उत्तरप्रदेश के कानपुर का यह वीडियो देखकर आपका दिल-दहल उठेगा। बाइक पर पीछे बैठे युवक की पैंट पिछले हिस्से में फंस गई। उतरते वक्त युवक लड़खड़ाकर सड़क पर गिर गया। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया। 3 सेकेंड में उसकी मौत हो गई।

Updated On 2024-07-02 16:04:00 IST
Kanpur road accident

Kanpur road accident: कानपुर में दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। बिल्हौर में बाइक पर पीछे बैठा युवक उतर रहा था। युवक की पैंट बाइक के पिछले हिस्से में फंस गई और वह लड़खड़ाकर सड़क पर गिर गया। इसी बीच सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक को कुचल दिया। कुछ देर में ही युवक की मौत हो गई। दर्दनाक हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। एक्सीडेंट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  

जानें कैसे हुई घटना 
शिवराजपुर के अर्जुनपुर निवासी मुकेश कुमार उर्फ लाखन (28) अपने साढू दासा निवादा निवासी रिंकू के साथ बाइक से बिल्हौर गया था। दोनों ने पप्पू कुरैशी की दुकान के सामने बाइक रोकी। पीछे बैठा मुकेश बाइक से उतरने लगा तो उसकी पैंट बाइक में फंसी और वह लड़खड़ाकर सड़क पर गिर गया। इसी दौरान सामने से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पीछे वाले पहिए के नीचे मुकेश आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद 
हादसे के बाद मृतक के परिवार ने हत्या जैसी अनहोनी की आशंका पर बिल्हौर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बाजार के CCTV चेक किए। सड़क की दूसरी साइड लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बाइक से उतरते समय मुकेश की पैंट फंस गई थी। किसी ने धक्का नहीं दिया। हादसे में युवक की मौत हुई है। CCTV देखने के बाद परिवार के लोगों को तसल्ली हुई।

कुचलने के बाद ट्रैक्टर दुकान में घुसा 
बाइक सवार कुछ समझ ही नहीं पाया कि आखिर हादसा हुआ कैसे? युवक को  कुचलने के बाद ट्रैक्टर बेकाबू होकर एक दुकान में घुस गया। ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस का कहना है कि मृतक का पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। ट्रैक्टर चालक की भी हादसे में फिलहाल कोई गलती सामने नहीं आई है।

Similar News