उत्तरप्रदेश में ताबड़तोड़ तबादले: योगी सरकार ने 17 IPS अफसरों के किए ट्रांसफर, 24 घंटे में 34 को किया इधर से उधर

UP IPS Transfer 2024: उत्तरप्रदेश में ताबड़तोड़ तबादले हो रहे हैं। योगी सरकार ने 11 सितंबर को फिर बड़ा फेरबदल कर दिया। 17 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। 24  घंटे में 34 अफसरों को इधर से उधर किया है।

Updated On 2024-09-11 12:50:00 IST
IAS-IPS Officers

UP IPS Transfer 2024: लोकसभा चुनाव के बाद उत्तरप्रदेश में ताबड़तोड़ तबादले हो रहे हैं। योगी सरकार ने 11 सितंबर को फिर बड़ा फेरबदल कर दिया। 17 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। 24  घंटे में 34 अफसरों को इधर से उधर किया है। बुधवार को मुरादाबाद के एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीना को गोरखपुर रेलवे का एसपी बनाया है। गोरखपुर रेलवे के एसपी अवधेश प्रताप सिंह को लखनऊ भेजा है। 

प्रताप गोपेंद्र यादव को मुरादाबाद भेजा 
आईपीएस प्रताप गोपेंद्र यादव को पुलिस अधीक्षक पीटीसी मुरादाबाद नियुक्त किया है। आईपीएस अवधेश सिंह को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन में नियुक्ति दी गई है। आईपीएस आरती सिंह को पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर में पुलिस उपायुक्त के पद पर भेजा है। आईपीएस अंकिता शर्मा को पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती दी गई है।

इसे भी पढ़ें: यूपी में फिर बड़ा फेरबदल: योगी सरकार ने 17 IPS अफसरों के किए तबादले, जानें किसे, कहां की सौंपी जिम्मेदारी 

सूरज कुमार को आगरा भेजा 
आईपीएस चंद्रकांत मीना को पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती दी है। IPS साद मिया खां को पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्घनगर में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात किया है। आईपीएस सूरज कुमार राय को पुलिस कमिश्नरेट आगरा में पुलिस उपायुक्त बनाया है। IPS सैय्यद अली अब्बास को भी पुलिस कमिश्नरेट आगरा में पुलिस उपायुक्त के पद पर भेजा है।

UP IPS Transfer 2024

मनीष को सेनानायक की जिम्मेदारी 
आईपीएस मनीष कुमार शांडिल्य को 4वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज में सेनानायक के पद पर भेजा है। आईपीएस राहुल भाटी को यूपीएसएसएफ लखनऊ में सेनानायक के पद पर तैनात किया है। IPS अनिल कुमार यादव को पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में पुलिस उपायुक्त के पद पर भेजा है। IPS अभिषेक भारती को पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती दी है।

ओम प्रकाश को पीटीसी सीतापुर का एसपी बनाया 
 IPS संतोष कुमार मीना को 2वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में सेनानायक के पद पर तैनात किया गया है। आईपीएस लखन सिंह यादव को पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्घ नगर का पुलिस उपायुक्त बनाया है। IPS ओम प्रकाश यादव को पीटीसी सीतापुर का पुलिस अधीक्षक बनाया है। आईपीएस दयाराम को सीबीसीआईडी लखनऊ का पुलिस अधीक्षक बनाया है।

Similar News