IAS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 8 जिलों के DM सहित 19 IAS अफसर बदले
IAS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने फर्रुखाबाद, जौनपुर व रामपुर सहित 8 जिलों के डीएम बदले, 19 IAS अफसरों के भी तबादले
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2024-01-30 10:28:00 IST
IAS Transfer in UP: लोकसभा चुनाव से पहले IAS अफसरों के तबादले का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने दो दिन पहले ही कुछ अफसरों के तबादले किए थे। सोमवार की रात फिर आठ जिलों के कलेक्टर व 19 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। हालांकि, नियुक्ति विभाग ने अब तक तबादलों की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
जानें...किस अधिकारी की कहां पदस्थापना
- अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह को गाजियाबाद और गााजियाबाद के डीएम आरके सिंह को कानपुर नगर का डीएम बनाया गया है। जबकि, बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह को पीलीभीत में डीएम पद की जिम्मेदारी दी गई है।
- फर्रुखाबाद के डीएम संजय कुमार सिंह प्रथम को रामपुर, रामपुर के डीएम रविंद्र मंदर को जौनपुर, जौनपुर के डीएम अनुज झा को एसीईओ राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया है। जबकि, कानपुर नगर के डीएम विशाख जी. को अलीगढ़ डीएम और राज्य संपत्ति अधिकारी डॉ वीके सिंह को फर्रुखाबाद डीएम बनाया गया है।
- आगरा के सीडीओ मनिकनंदन ए. को बरेली विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के विशेष सचिव दिव्यांशु पटेल को मुरादाबाद का नगर आयुक्त और उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव निशा आनंद को अमेठी का डीएम बनाया गया है।