UP Weather Update: यूपी में निकली तेज धूप, 27 फरवरी से मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना

UP Weather Update: यूपी में अब बदलते मौसम से छुटकारा मिलते दिखाई दे रहा है। बादलों की भी आवाजाही कम हो गई है। हालांकि कुछ इलाकों में कोहरा देखने मिल सकता है लेकिन आने वाले तीन दिनों तक धूप देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने 27 फरवरी को फिर से बारिश होने की संभावना जताई है।

Updated On 2024-02-23 17:19:00 IST
Weather Updates Today

UP Weather Update: यूपी में अब बदलते मौसम से छुटकारा मिलते दिखाई दे रहा है। बादलों की भी आवाजाही कम हो गई है। हालांकि कुछ इलाकों में कोहरा देखने मिल सकता है लेकिन आने वाले तीन दिनों तक धूप देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने 27 फरवरी को फिर से बारिश होने की संभावना जताई है।

यूपी में कुछ दिनों से हल्की बारिश देखने को मिल रही थी। लेकिन अब बारिश के साथ ही बादलों की विदाई हो रही है। शुक्रवार से धूप के साथ ही कोहरे से निजात मिला है। मौसम विभाग के अनुसार रात में हल्की सी ठंड बनी रह सकती है। कई इलाकों में गुरुवार तक बारिश हुई।

गुरुवार को इन इलाकों में हुई बारिश
गुरुवार को आगरा, आजमगढ़, बलिया, चित्रकूट, जौनपुर, झांसी, लखनऊ समेत कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने इसके अलावा भी कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई थी। लेकिन कुछ ही इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। 

मौसम रहेगा खुला
मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह के मुताबिक तीन दिनों तक मौसम खुले रहने की संभावना है। इस दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा। लेकिन कहीं-कहीं कोहरा देखने को मिल सकता है। तीन दिनों तक धूप निकलने के आसार हैं। इसके बाद 27 फरवरी को एक बार फिर बारिश की संभावना जताई गई है।

27 फरवरी से बारिश की संभावना
एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके कारण प्रदेश के कुछ इलाकों में 27 फरवरी को बूंदाबांदी की संभावना है। लेकिन तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं रहेगा। दिन में धूप निकलेगी लेकिन मौसम शुष्क बना रहेगा। आने वाले 27 फरवरी को एक बार फिर बारिश देखने को मिलेगी।

Similar News