UP का मौसम: गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ सहित 40 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, जरूरी होने पर ही घर से निकलें

उत्तर प्रदेश में आज का मौसम (शनिवार, 19 अप्रैल) को कैसा रहेगा। गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ, झांसी, वाराणसी सहित 40 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है।

Updated On 2025-04-19 10:48:00 IST
Uttar Pradesh weather update today

UP weather today:  उत्तर प्रदेश में आज का मौसम (शनिवार, 19 अप्रैल) को कैसा रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदला है। गर्मी में बारिश हो रही है। तेज हवा चल रही है। मौसम विभाग ने गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ, झांसी, वाराणसी सहित 40 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। ओले गिरने की संभावना है। लखनऊ में शनिवार तड़के 4 बजे भयंकर तूफान आया। सैकड़ों पेड़ गिर गए।  मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर जाने की अपील की है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग ने शनिवार को गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ, झांसी, ललितपुर, वाराणसी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, , हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, सोनभद्र, महोबा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़,  मिर्जापुर, चंदौली, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर और श्रावस्ती में बारिश का अलर्ट जारी किया है। तेज हवा भी चल सकती है। 

इन जिलों में चेतावनी 
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण यूपी में मौसम ने करवट बदली है। पश्चिम से आ रही हवा में काफी नमी है। यूपी में लो प्रेशर एरिया (निम्न दबाव) बन रहा है। इसके चलते बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में अमेठी, अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, हरदोई, लखनऊ और सीतापुर में बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। 

लखनऊ में तूफान से गिरे पेड़ 
राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह तूफान आया। सैकड़ों पेड़ और बिजली के पोल गिर गए। रास्ते बंद हो गए। पीलीभीत में तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी चली। मूसलाधार बारिश हुई। एक घर का छज्जा गिर गया। हादसे में तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।

महिला और बच्ची की मौत 
शुक्रवार को कई जिलों में बारिश हुई। मेरठ में आंधी-बारिश के कारण कई पेड़ उखड़ गए। अलग-अलग जगहों पर दो मकान ढह गए। एक महिला और उसकी 9 माह की बच्ची की मलबे में दबकर मौत हो गई। करीब 10 लोग घायल हुए। बरेली में आधी रात आंधी के साथ बारिश शुरू हुई। संभल में शुक्रवार रात 12 बजे जोरदार बारिश हुई। 

CM बोले-घबराओ नहीं, सरकार आपके साथ 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आदेश दिया है। CM ने अफसरों से कहा कि बारिश, ओले या बिजली गिरने से किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं तो उसका तुरंत सर्वे कराया जाए। सर्वे रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजी जाए, ताकि किसानों को समय से मुआवजा दिया जा सके। राहत और बचाव कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता को घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार उनके साथ है।  

Similar News