Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा, न्यू ईयर की पार्टी में 15वीं मंजिल की बालकनी से गिरा शख्स

ग्रेटर नोएडा में नववर्ष की पार्टी करने गए प्रॉपर्टी डीलर की 15वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई। जानिए क्या है पूरा मामला?

Updated On 2026-01-01 19:30:00 IST

ग्रेटर नोएडा में 15वीं मंजिल की बालकनी से गिरा शख्स

Greater Noida News: बिसरख कोतवाली क्षेत्र में नववर्ष की पार्टी के दौरान एक प्रॉपर्टी डीलर की 15वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गहन जांच चल रही है। पुलिस के अनुसार, मृतक विनीत (31) गोल्फ होम सोसाइटी में दोस्त के साथ रहता था। बुधवार देर रात वह नववर्ष मनाने के लिए दोस्तों के फ्लैट पर पार्टी में गया था। पार्टी के दौरान रात करीब 2 बजे अचानक विनीत फ्लैट की 15वीं मंजिल की बालकनी से नीचे गिर गया।

जिससे वह सीधे प्रथम तल की टीन शेड पर आ गिरा और उसे गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में तुरंत बिसरख स्थित सीएचसी ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। विनीत मूल रूप से बिहार के सिवान जिले के रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही उनके परिजनों को जानकारी दे दी गई। परिजनों में कोहराम मच हुआ है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, लेकिन परिजनों के बिहार से आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।

पार्टी के दौरान तेज संगीत और शराब

पुलिस पूछताछ में पार्टी में मौजूद युवकों ने बताया कि विनीत कब कमरे से निकलकर बालकनी में पहुंच गया,किसी को पता ही नहीं चला। पार्टी में तेज आवाज में संगीत बज रहा था और शराब का सेवन भी हो रहा था। हालांकि,यह स्पष्ट नहीं है कि विनीत ने शराब पी थी या नहीं। इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला फ्लैट की बालकनी से गिरने का लग रहा है। फिर भी पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

Tags:    

Similar News