Water Crisis: दिल्ली में 2 दिन तक इन इलाकों में नहीं आएगा पानी, जलबोर्ड ने जारी की लिस्ट
Delhi Water Crisis: दिल्ली के इलाकों में 2 दिन तक पानी की सप्लाई नहीं होगी। ऐसे में जलबोर्ड द्वारा पानी के टैंकर मंगवाने के लिए नंबर जारी किए गए हैं।
By : उषा परेवा
Updated On 2026-01-01 18:12:00 IST
दिल्ली के इलाकों में 2 दिन नहीं आएगा पानी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Water Crisis: राजधानी में नए साल की शुरुआती 2 दिन दिल्लवासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। इसे लेकर दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से प्रेस रिलीज जारी करते हुए जानकारी दी गई है। प्रेस रिलीज में बताया गया है शहर के चंद्रावल वाटर वर्क्स के कमांड एरिया में आने वाले जलाशय का वार्षिक आधार पर फ्लशिंग का काम किया जाएगा, जिसके लिए 1 जनवरी (गुरुवार) और 2 जनवरी (शुक्रवार) को कुछ इलाकों में पानी नहीं आएगा। फ्लशिंग काम के चलते इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी या आम दिनों की तुलना में कम होगी।
ये इलाके होंगे प्रभावित
- रिज रोड
- रविंद्र रंग शाला
- CRPF कॉम्प्लेक्स
- पुलिस वायरलेस ओल्ड राजिन्दर नगर
- सर गंगाराम अस्पताल और WEA एरिया में रोजाना होने वाली पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।
इन नंबर पर कॉल करके मंगवाएं टैंकर
- वाटर इमरजेंसी नंबर: 1916
- ईदगाह: 23537397 एवं 23677129
- चंद्रावल WW-2: 23819045, 23818525 और 23810930
- राजिंदर नगर: 28742340
- गुलाबी बाग/ शास्त्री नगर: 23650040
दिल्ली जल बोर्ड ने दी सलाह
दिल्ली जल बोर्ड ने पानी की सप्लाई में होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है। जल बोर्ड ने लोगों को सलाह दी है कि समझदारी से पानी का इस्तेमाल करें। इसके अलावा विभाग ने टैंकर मंगवाने के लिए वाटर इमरजेंसी नंबर (जल आपातकालीन नंबर) जारी कर दिए हैं, इन नंबर्स की मदद से टैंकर मंगवाए जा सकते हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।