Delhi Bank Holidays: दिल्ली में 7 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जारी की लिस्ट
Delhi Bank Holidays: दिल्ली में 7 दिन तक बैंक बंद रहेंगे, इसे लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लिस्ट जारी की है...
दिल्ली में 7 दिन तक बैंक बंद रहेंगे।
Delhi Bank Holidays: आज से नया साल 2026 और जनवरी महीने की शुरुआत हो चुकी है। जनवरी के महीने में बैंकों की 7 दिन तक छुट्टी रहेगी। इसे लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉलिडे की लिस्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाईट पर जारी कर दी है। बताया जा रहा है कि यह राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट है, जिसमें राज्य स्तरीय छुट्टियों को भी शामिल किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में इस बार बैंक 7 दिन बंद रहेंगे। ऐसे में अगर कोई बैंक से जुड़े काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो तय छुट्टियों से पहले जरूरी काम निपटा लेना जरूरी है, ताकि काम में बाधा ना आए। इसके अलावा बैंक से जुड़े कामों की इस तरह प्लानिंग करें, जिन्हें छुट्टियों से पहले निपटा लिया जाए।
बैंक किस दिन रहेंगे बंद ?
- 4 जनवरी 2026 रविवार होने के कारण दिल्ली समेत देश भर के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
- 10 जनवरी 2026 महीने के दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
- 11 जनवरी 2026 रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 18 जनवरी 2026 रविवार के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
- 24 जनवरी 2026 महीने के चौथे शनिवार की वजह से देश भर में बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 25 जनवरी 2026 रविवार के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
- 26 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस के अवकाश के कारण देश भर के बैंक बंद रहेंगे।
ट्रांजेक्शन सर्विस की मिलेगी सुविधा
दिल्ली मे इस महीने कुल 7 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है, अगर वो परेशानियों से बचना चाहते हैं, तो लिस्ट के अनुसार बैंक से जुड़े जरूरी काम निपटाने की योजना बनाई जानी चाहिए। हालांकि छुट्टियों के दौरान ATM और ऑनलाइन बैकिंग के माध्यम से ट्रांजेक्शन की जा सकती है, इन सर्विस पर बैंक की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।