मौसम: UP में मानसून फिर एक्टिव, लखनऊ, झांसी सहित 41 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 3 दिन ऐसे ही बरसेंगे बदरा

Mausam: उत्तरप्रदेश में फिर मानसून एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने 11 सितंबर को लखनऊ, झांसी, अमेठी, चित्रकूट सहित 41 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Updated On 2024-09-11 11:40:00 IST
Uttar Pradesh today weather

Mausam: उत्तरप्रदेश में 103 दिन में 553.7 मिमी पानी बरसा है। यह सामान्य वर्षा से 14 फीसदी कम है। 43 जिलों में औसत से कम बारिश हुई। सिर्फ 12 जिलों में सामान्य से ज्यादा पानी गिरा है। अब फिर एक बाद यूपी में मानसून एक्टिव हो गया है। लखनऊ, जालौन समेत 9 शहरों में बारिश हो रही है।  मौसम विभाग ने 11 सितंबर को 41 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 27 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। सूबे में अगले 3 दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है।  

लखनऊ, जालौन सहित कई जिलों में रिमझिम 
राजधानी लखनऊ में बुधवार को 7 घंटे से रिमझिम बारिश हो रही है। कई इलाकों में जलभराव है। जालौन में भी देर रात से बारिश जारी है। जौनपुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों में बादल छाए हैं। संभल, बुलंदशहर, वाराणसी, हाथरस और बदायूं में बूंदाबांदी हुई है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में लोकल डिस्टर्बेंस के चलते हल्का कोहरा नजर आया था। बुधवार सुबह भी कम तापमान वाले जिलों में नदियों के किनारे कोहरा दिख रहा है। 

आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी 
मौसम विभाग ने बुधवार को लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, उन्नाव, मैनपुरी, इटावा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, औरैया,  कानपुर देहात, बस्ती, गोंडा, बहराइच, कानपुर नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, लखीमपुर खीरी, सीतापुर,  हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बरेली,  सुल्तानपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, अयोध्या और मथुरा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

इन जिलों में गरज- चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट 
मौसम विभाग ने 11 सितंबर को सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, गोरखपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, अलीगढ़, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बिजनौर, अमरोहा, अंबेडकर नगर, नोएडा, बुलंदशहर में गरज- चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट है। 

जानें कहां कितनी हुई बारिश
उत्तरप्रदेश के मथुरा में सबसे ज्यादा 31.8 बारिश हुई है। फिरोजाबाद में 15.5, एटा 8.6, हाथरस 7.8, आगरा 6.9, मेरठ 6.6, अलीगढ़ 5.5, लखनऊ 5.2, बुलंदशहर 5.3 और चंदौली  में 4.5 फीसदी ज्यादा पानी बरसा है। गौतमबुद्धनगर में सबसे कम बारिश हुई है। यहां सामान्य से 80 फीसदी कम पानी बरसा है। शामली में 78, अलीगढ़ 61, कुशीनगर 59 और सहारनपुर में 56 फीसदी कम पानी बरसा है। 

Similar News