यूपी में जोरदार बारिश: आगरा-दिल्ली हाइवे पर कारें डूबीं, सुल्तानपुर और वाराणसी में भी हालात बेकाबू 

आगरा में शुक्रवार, 30 अगस्त को हुई तेज बारिश से दिल्ली हाईवे पर 3 फीट पानी भर गया। बाइक, स्कूटर और कारें डूब गईं। वाराणसी, प्रयागराज और सुल्तानपुर में भी परेशानी हुई।

Updated On 2024-08-31 18:48:00 IST
यूपी में जोरदार बारिश: आगरा-दिल्ली हाइवे पर कारें डूबीं।

UP Heavy Rainfall: उत्तर प्रदेश में तेज बारिश से आगरा, वाराणसी सहित कुछ जिलों में हालात बेकाबू हैं। आगरा में शुक्रवार को लगातार पानी गिरने से दिल्ली हाईवे पर कमर तक पानी भर गया। इसमें कारें डूब गईं। दुकान और घरों में पानी में घुस जाने से लोगों के बेड और सोफे तक डूब गए। शुक्रवार को यूपी के 30 जिलों में 2.5 MM बारिश हुई। सर्वाधिक 46 MM बारिश सुल्तानपुर में रिकॉर्ड की गई है। 

आगरा में नेशनल हाईवे पर अरतौनी से रुनकता तक कमर तक पानी भरा रहा। इस दौरान कारें, बाइक और स्कूटर पानी में डूब गए। इंजन में भी पानी भर जाने से बसों और ट्रक भी बंद हो गए। जिससे देर रात तक लंबा जाम लगा रहा।

इसे भी पढ़ें: UP में मिलेंगी 2 लाख सरकारी नौकरी: कानपुर में CM योगी ने 1,000 युवाओं को दिए नियुक्ति-पत्र

आगरा में लगातार बारिश से सिकंदरा हाईवे, अलबतिया रोड, खंदारी, शमसाबाद रोड, वाटरवर्क्स, आवास विकास, बल्केश्वर, शंकरगढ़ पुलिया और अवधपुरी सहित कई सड़कों में पानी भर गया। देर रात तक वाहन चालक परेशान होते रहे। मैकेनिक न मिलने से कुछ दोपहिया वाहन चालक परेशान नजर आए। उन्हें अपने वाहनों को घसीटते हुए ले जाना पड़ा। 

तीन दिन यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 1, 2 और 3 सितंबर को यूपी में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बताया गया कि शनिवार को भी बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी हो सकती है।आगरा में शुक्रवार रात महज 30 मिनट की बारिश में ही हाईवे पर जलभराव की यह स्थित बनी है। दिन में यहां 36.6 डिग्री सेल्सियस तापमान था। जबकि, न्यूनतम 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

इसे भी पढ़ें: UP Paper Leak: पेपर लीक की घटनाएं रोकने योगी सरकार का बड़ा कदम, UPPSC करेगा नियमों में बदलाव

वाराणसी में गंगा-वरुणा नदी उफान पर
यूपी में आगरा के अलावा वाराणसी, सुल्तानपुर और प्रयागराज में भी तेज बारिश से परेशानी हुई। वाराणसी में गंगा-वरुणा नदी उफान पर हैं। प्रशासन ने आसपास बसे 30 हजार परिवारों के लिए अलर्ट जारी किया है। सर्वाधिक बारिश सुल्तानपुर में हुई है। वहां भी कई जगह बाढ़ के हालत देखने को मिले। प्रयागराज में भी कई जगह घरों में पानी घुस गया। सड़कों में जलभराव से लोग परेशान होते रहे। 

Similar News