UP Weather: यूपी में आसमान से बरसी आफत, 24 घंटे में 13 मौतें, अयोध्या सबसे ज्यादा प्रभावित

UP Weather: उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश ने लोगों की ज़िंदगी पर कहर बनकर हमला किया है। बीते 24 घंटे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है।

Updated On 2025-04-18 10:53:00 IST
UP Weather

UP Weather: उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश ने लोगों की ज़िंदगी पर कहर बनकर हमला किया है। बीते 24 घंटे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। सबसे ज़्यादा प्रभावित जिला अयोध्या रहा, जहां एक ही दिन में 6 लोगों की जान चली गई।

अयोध्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुई मौत
तेज आंधी के चलते अयोध्या में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिससे 3 महिलाएं उसकी चपेट में आ गईं और मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, बारिश के चलते एक दीवार गिरने से मलबे में दबकर 3 और महिलाओं की मौत हो गई।

बाराबंकी में 5 लोगों की जान गई
बाराबंकी से भी बेहद दुखद खबरें आई हैं, जहां टिन शेड और पेड़ गिरने की वजह से एक 6 साल के मासूम समेत कुल 5 लोगों की जान गई। 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं अमेठी और बस्ती में बिजली गिरने से 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है। गोरखपुर में देर रात जोरदार बारिश हुई जिससे जनजीवन प्रभावित रहा।

अलर्ट मोड जारी
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा, “चिंता की बात नहीं है, सरकार आपके साथ है। अधिकारी फील्ड में उतरें और राहत कार्य तेज़ी से करवाएं। फसलों के नुकसान का जल्द सर्वे कर रिपोर्ट भेजें ताकि किसानों को मुआवजा मिल सके।”

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। पूर्वी यूपी के कई जिलों में आज रात भी तेज़ हवाएं (50–60 किमी/घंटा) और ओले गिरने की संभावना है।

गुरुवार को अयोध्या, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, अमेठी और लखीमपुर जैसे जिलों में मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि हुई। अयोध्या और गोंडा में तो हालात ऐसे रहे कि कई जगहों पर हाईवे पर पेड़ गिर गए, जिससे ट्रैफिक भी बाधित हुआ।
 

Similar News