UP Police Recruitment 2026: 537 SI और ASI पदों पर भर्ती शुरू, upprpb.in पर करें आवेदन
UP Police Recruitment 2026 के तहत 537 SI और ASI पदों पर भर्ती शुरू हो गई है। सब-इंस्पेक्टर (Confidential), ASI Clerk और ASI Accounts के लिए आवेदन 20 दिसंबर 2025 से upprpb.in पर शुरू। योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया जानें।
UP Police Recruitment 2026 के तहत 537 SI और ASI पदों पर भर्ती शुरू हो गई है।
UP Police Recruitment 2026: उत्तर प्रदेश पुलिस में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने वर्ष 2026 के लिए 537 पदों पर सीधी भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत सब-इंस्पेक्टर (Confidential), असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (अकाउंट्स) के पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार upprpb.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
UP Police Recruitment 2026: महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन शुरू होने की तारीख: 20 दिसंबर 2025
- आवेदन की अंतिम तारीख: 19 जनवरी 2026
- फीस करेक्शन विंडो: 20 जनवरी से 22 जनवरी 2026
UP Police Recruitment 2026: पदों का विवरण
इस भर्ती के तहत कुल 537 पद भरे जाएंगे। इनमें Assistant Sub-Inspector (Clerk), Assistant Sub-Inspector (Accounts) और Police Sub-Inspector (Confidential) के पद शामिल हैं। आरक्षण का लाभ राज्य सरकार के नियमों के अनुसार दिया जाएगा।
UP Police Recruitment 2026: योग्यता
उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। साथ ही शैक्षणिक योग्यता के रूप में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Bachelor’s Degree) होना जरूरी है। कुछ पदों के लिए अतिरिक्त योग्यताएं भी मांगी गई हैं। जैसे ASI Clerk के लिए टाइपिंग स्किल और ASI Accounts के लिए अकाउंटिंग से जुड़ी योग्यता होनी चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
UP Police Recruitment 2026: आवेदन कैसे करें?
आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है। उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं:
- सबसे पहले UPPRPB पोर्टल पर OTR (One Time Registration) पूरा करें।
- OTR के बाद भर्ती आवेदन फॉर्म भरना होगा और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद करेक्शन विंडो के दौरान सीमित विवरणों में सुधार किया जा सकता है।
UP Police Recruitment 2026: चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी होगी, जिनमें लिखित परीक्षा (Objective Test), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), दस्तावेज सत्यापन (DV) और मेडिकल टेस्ट शामिल है।