बुलंदशहर एनकाउंटर: 50 हजार का इनामी डकैत जुबैर ढेर, जवाबी फायरिंग में पुलिस का सिपाही जख्मी
मारे गए बदमाश पर डकैती और हत्या के प्रयास के दर्जनों मामले दर्ज थे। पुलिस ने मौके से हथियार बरामद किए हैं।
जुबैर पर लूट, डकैती और हत्या के प्रयास जैसे कई दर्जन गंभीर मामले दर्ज थे।
बुलंदशहर: बुलंदशहर में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले अपराधियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस का कड़ा प्रहार जारी है। ताज़ा घटनाक्रम में पुलिस और स्वात टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान 50 हजार रुपये का इनामी शातिर डकैत आजाद उर्फ जुबैर मुठभेड़ में मारा गया है।
यह मुठभेड़ थाना कोतवाली देहात और गुलावठी पुलिस की संयुक्त घेराबंदी के दौरान हुई, जिसमें बदमाशों की ओर से की गई गोलीबारी में पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है।
देर रात घेराबंदी और ताबड़तोड़ फायरिंग
पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि शातिर डकैत जुबैर अपने साथियों के साथ बुलंदशहर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।
सूचना के आधार पर पुलिस और स्वात टीम ने स्याना रोड स्थित जसनवली के पास नाकाबंदी की। मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों को जब रुकने का इशारा किया गया, तो उन्होंने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में मारा गया शातिर डकैत
बदमाशों की फायरिंग के बाद पुलिस ने आत्मरक्षार्थ मोर्चा संभाला और जवाबी गोलीबारी की। पुलिस की ओर से चलाई गई गोलियां सीधे जुबैर को लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। हालांकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहा।
घायल जुबैर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मेरठ निवासी आजाद उर्फ जुबैर के रूप में हुई है, जिसकी लंबे समय से तलाश जारी थी।
पुलिस टीम का साहस और सिपाही घायल
इस मुठभेड़ के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया। बदमाशों की ओर से चली गोलियों की चपेट में आने से पुलिस का एक सिपाही घायल हो गया।
घायल जवान को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहा फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर और स्थिर बताई जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायल सिपाही का हाल जाना और पुलिस टीम के इस साहसिक कार्य की सराहना की।
अपराधिक इतिहास और बरामद सामान
मारे गए डकैत जुबैर का अपराधिक रिकॉर्ड अत्यंत भयावह था। उस पर लूट, डकैती और हत्या के प्रयास जैसे कई दर्जन गंभीर मामले दर्ज थे। वह पुलिस रिकॉर्ड में एक 'हिस्ट्रीशीटर' था और उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, अवैध हथियार और बड़ी संख्या में खोखा व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। फरार अपराधी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने आसपास के इलाकों में व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।