UP में आधी रात बड़ी सर्जरी: योगी सरकार ने 14 IPS अफसरों के किए ट्रांसफर, किसे, कहां भेजा, देखें लिस्ट

यूपी की 'योगी सरकार' ने सोमवार (5 मई) की देर रात पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने IG, DIG सहित 14 IPS अफसरों के तबादले किए हैं। किसे, कहां भेजा देखें लिस्ट।   

Updated On 2025-05-06 08:21:00 IST
MP IPS Transfer

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में आधी रात 'तबादला एक्सप्रेस' दौड़ी। 'योगी सरकार' ने सोमवार (5 मई) देर रात पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने IG, DIG सहित 14 IPS अफसरों के तबादले किए हैं। 7 जिलों गोरखपुर, अयोध्या, कौशांबी, इटावा, फतेहपुर, संतकबीरनगर और मुजफ्फरनगर के पुलिस अधीक्षक (SP) भी बदले गए हैं। यूपी सरकार ने किसे, कहां की जिम्मेदारी सौंपी....देखिए पूरी लिस्ट।  

वाराणसी के मोहित गुप्ता को गृह सचिव बनाया
योगी सरकार ने वाराणसी के IG मोहित गुप्ता केा प्रदेश का गृह सचिव नियुक्त किया है। गृहविभाग में सचिव का एक पद आईपीएस कोटे का होता है। यहां अभी तक तैनात रहे संजीव गुप्ता को 21 अप्रैल को प्रयागराज का ADG बनाकर भेजा गया था। उसके बाद से यह पद खाली पड़ा हुआ था। अब मोहित गुप्ता को जिम्मेदारी सौंपी है। 

वैभव कृष्णा को वाराणसी DIG की कमान 
महाकुंभ के बाद नई तैनाती के लिए वेटिंग में चल रहे DIG वैभव कृष्णा को वाराणसी DIG की कमान सौंपी है। लखनऊ एसीओ (भ्रष्टाचार निवारण संगठन) में तैनात लक्ष्मी निवास मिश्र को SP रेलवे गोरखपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई।अयोध्या SSP राज करन नैय्यर को गोरखपुर का SSP बनाया है। गोरखपुर SSP डॉ. गौरव ग्रोवर को अयोध्या का SSP नियुक्त किया है। गोरखपुर के SP रेलवे संदीप कुमार मीना को संतकबीरनगर का SP बनाया है।

अभिषेक सिंह को बनाया DIG
सरकार ने मुजफ्फरनगर SSP अभिषेक सिंह को प्रमोशन के बाद सहारनपुर का DIG बनाया है। कौशांबी SP बृजेश कुमार श्रीवास्तव को SSP इटावा बनाया है। इटावा SSP संजय कुमार को मुजफ्फरनगर का SSP बनाया है। गाजियाबाद में तैनात पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार द्वितीय को कौशांबी का नए SP की कमान सौंपी है। 

Similar News