आजम खान के 'हमसफर' पर चला बुलडोजर: अवैध निर्माण व अतिक्रमण के मुद्दे पर MLA आकाश सक्सेना ने दायर किया था वाद

UP Bulldozer Action: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के रामपुर स्थित हमसफर रिसोर्ट में मंगलवार (9 जुलाई) को बुलडोजर कार्रवाई की गई। सदर विधायक आकाश सक्सेना ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था।

Updated On 2024-07-09 11:41:00 IST
रामपुर में सपा नेता आजम खान के रिसोर्ट में चला बुलडोजर।

UP Bulldozer Action: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की गई। पुलिस और प्रशासन की टीमें मंगलवार सुबह उनके रामपुर स्थित हमसफर रिसोर्ट बुलडोजर लेकर पहुंची और अतिक्रमण कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई विधायक आकाश सक्सेना की शिकायत पर की जा रही है।

वीडियो देखें...

रिसोर्ट में खाद के गड्ढों की जमीन 
आकाश ने तहसीलदार सदर कोर्ट में वाद दायर किया था। जिसमें कहा गया कि रिसोर्ट में खाद के गड्ढों की 0.038 हेक्टेयर जमीन है, जिसकी गाटा संख्या 164 है। कोर्ट के आदेश पर पैमाइश कराई गई। जिसमें पुष्टि हुई कि यह जमीन खाद के गड्ढों की है।

आजम खान के रामपुर स्थित रिसोर्ट में बुल्डोजर लेकर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारी।

जेसीबी से तोड़े जा रहे अवैध निर्माण 
कोर्ट ने अवैध कब्जा हटाने और क्षतिपूर्ति राशि वसूले जाने का आदेश दिया है। न्यायालयीन आदेश के परिपालन में प्रशासन की टीम मंगलवार को जेसीबी लेकर हमसफर रिसोर्ट पहुंची और कब्जामुक्त कराने की प्रक्रिया शुरू की। जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण तोड़े जा रहे हैं। 

Similar News